सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मथुरा किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) चूना-पत्थर खान उद्योग
(B) ग्रेनाइट उद्योग
(C) तेल रिफाइनरी
(D) संगमरमर उद्योग

2. उत्तर प्रदेश में एल्युमिनियम संयंत्र कहां स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) रायगढ़
(B) रेणुकुट
(C) हीराकुंड
(D) मथुरा

3. नरौरा परमाणु ऊर्जा केंद्र कहाँ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कोलकाता
(D) मध्य प्रदेश

4. चौखंडी स्तूप (Chaukhandi Stupa) कहाँ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) बोधगया
(B) सारनाथ
(C) कौशांबी
(D) आयोध्या

5. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) बागपत
(B) नोएडा
(C) लखनऊ
(D) इज्जत नगर बरेली

6. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) वर्ष 1910
(B) वर्ष 1916
(C) वर्ष 1920
(D) वर्ष 1921

7. पंचमहल (Panch Mahal) कहाँ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) लखनऊ
(B) गोलकुंडा
(C) आगरा
(D) फतेहपुर सीकरी

8. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) शास्त्रीय संगीत
(B) साहित्य
(C) शास्त्रीय नृत्य
(D) सिनेमा

9. भारत में मारवाड़ उत्सव कहां मनाया जाता है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर

10. ऑपरेशन फ्लड की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1969
(B) वर्ष 1970
(C) वर्ष 1971
(D) वर्ष 1972

11. ऑपरेशन फ्लड के जनक कौन है?

(A) एम.एस. स्वामीनाथन
(B) वर्गीज कुरियन
(C) उमा कपिला
(D) अमर्त्य सेन

12. ऑपरेशन फ्लड किससे सम्बंधित है?

(A) जल संरक्षण
(B) दुग्ध उत्पादन
(C) बाढ़ बचाव
(D) अपराध निवारण

13. राजस्थान वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) डॉ. ज्योति किरण
(B) के.के. गोयल
(C) हीरालाल देवपुरा
(D) डॉ. बीडी कल्ला

14. राजस्थान के वर्तमान वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) एन. के. सिंह
(B) डॉ. ज्योति किरण
(C) डॉ. बीडी कल्ला
(D) मानिकचंद सुराणा

15. क्या वित्त आयोग संवैधानिक निकाय है?

(A) असंवैधानिक निकाय
(B) संवैधानिक निकाय
(C) अर्द्ध सरकारी निकाय
(D) प्राइवेट निकाय