सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राजस्थान मंत्रिपरिषद में सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है?

(A) 20 सदस्यों की
(B) 15 सदस्यों की
(C) 30 सदस्यों की
(D) कोई सीमा नहीं

2. राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के निर्णय के विरुद्ध कहां अपील की जा सकती है?

(A) उच्च न्यायालय में
(B) सर्वोच्च न्यायालय में
(C) राजस्व मंडल में
(D) राष्ट्रीय उपभोक्ता सरंक्षण आयोग में

3. राजस्थान राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) जस्टिस अनूप चंद गोयल
(B) जस्टिस निशा गुप्ता
(C) जस्टिस अशोक परिहार
(D) मनन चतुर्वेदी

4. राज्य सरकार का संवैधानिक मुखिया कौन होता है?

(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्य सचिव
(D) राष्ट्रपति

5. मुखिया अपना त्यागपत्र किसे देता है?

(A) पंचायत समिति के किसी भी सदस्य को
(B) पंचायत समिति के उप प्रमुख
(C) जिला पंचायत राज पदाधिकारी
(D) पंचायत समिति के प्रमुख

6. पंचायत समिति अपना त्यागपत्र किसे देता है?

(A) पंचायत समिति के किसी भी सदस्य को
(B) पंचायत समिति के प्रमुख
(C) पंचायत समिति के उप प्रमुख
(D) अनुमंडल पदाधिकारी

7. ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष

8. पंचायत का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष

9. भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजनीतिक दल है?

(A) 5 राष्ट्रीय राजनीतिक दल
(B) 7 राष्ट्रीय राजनीतिक दल
(C) 10 राष्ट्रीय राजनीतिक दल
(D) 17 राष्ट्रीय राजनीतिक दल

10. पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) खवाजा नज़ीमुद्दीन
(B) लियाकत अली खान
(C) इमरान ख़ान
(D) नवाज़ शरीफ़

11. भारत में कुल कितने राजनीतिक दल है?

(A) 7 राजनीतिक दल
(B) 27 राजनीतिक दल
(C) 2139 राजनीतिक दल
(D) 2293 राजनीतिक दल

12. इस्लामी सहयोग संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) दुबई
(B) जेद्दा
(C) इस्लामाबाद
(D) अंकारा

13. हिन्दू शब्द कहाँ से आया?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) यूनानियों से
(B) रोमनवासियों से
(C) चीनियो से
(D) अरबों से

14. एक महानगरीय शहर का अर्थ है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) यह एक राजधानी शहर है।
(B) यह कम आबादी वाला शहर है।
(C) यह विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले लोगों से बना शहर है।
(D) यह बड़े वित्तीय केंद्रों वाला शहर है।

15. उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज किस शहर में स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) नोएडा
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) कानपुर