सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. असम की राजधानी क्या है?

(A) दिसपुर
(B) अमरावती
(C) लखनऊ
(D) देहरादून

2. गणेश जी की बहन का नाम क्या है?

(A) सिद्धि (Siddhi)
(B) अशोक सुंदरी (Ashok Sundari)
(C) रिद्धि (Riddhi)
(D) सुंदर रानी (Sundar Rani)

3. यशवंतराव चव्हाण राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

(A) बिमल जालान
(B) रघुराम राजन
(C) राजनाथ सिंह
(D) मोंटेक सिंह अहलूवालिया

4. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) नई दिल्ली
(C) मेघालय
(D) मणिपुर

5. राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना कब हुई?

(A) 16 जुलाई, 1965
(B) 7 मई, 1960
(C) 16 अप्रैल, 1948
(D) 4 जुलाई 1966

6. जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना किसने की थी?

(A) मोहम्मद अली जौहर
(B) अबुल कलाम आज़ाद
(C) मोहम्मद अली जौहर और हकीम अजमल खान
(D) 6 संस्थापक सदस्यों ने

7. पंजाब नेशनल बैंक स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 नवम्बर
(B) 12 अप्रैल
(C) 22 जनवरी
(D) 20 अक्टूबर

8. चमेली देवी जैन पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) साहित्य
(D) धर्म
(C) पत्रकारिता
(D) खेल

9. चमेली देवी जैन पुरस्कार 2018 के विजेता कौन है?

(A) नीरज चौधरी
(D) बरखा दत्त
(C) प्रियंका दुबे
(D) नलिनी सिंह

10. प्रित्जकर पुरस्कार 2019 विजेता कौन है?

(A) बालकृष्ण दोषी
(B) अराटा इसोजाकी
(C) ले कर्बुजियर
(D) सुरेंद्र वर्मा

11. नारी शक्ति पुरस्कार 2018 किसे दिया गया?

(A) 24 महिलाओं को
(B) 44 महिलाओं को
(C) 45 महिलाओं को
(D) 55 महिलाओं को

12. व्यास सम्मान 2018 किसे दिया गया?

(A) ममता कालिया
(B) लीलाधर जगूड़ी
(C) रामविलास शर्मा
(D) सुरेंद्र वर्मा

13. बुकर पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?

(A) अनीता देसाई
(B) झुम्पा लाहिड़ी
(C) अनुराधा रॉय
(D) अरुंधति रॉय

14. बुकर पुरस्कार किसे दिया जाता है?

(A) खेल
(B) साहित्य
(C) कला
(D) फिल्म

15. बुकर पुरस्कार किससे संबंधित है?

(A) फिल्म
(B) साहित्य
(C) कला
(D) संगीत