सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. दिल्ली का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 490,928 वर्ग किमी
(B) 44,483 वर्ग किमी
(C) 11,297 वर्ग किमी
(D) 32,362 वर्ग किमी

2. उत्तराखंड का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 53,483 वर्ग किमी
(B) 300,928 वर्ग किमी
(C) 211,297 वर्ग किमी
(D) 32,362 वर्ग किमी

3. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 240,928 वर्ग किमी
(B) 53,483 वर्ग किमी
(C) 11,297 वर्ग किमी
(D) 50,362 वर्ग किमी

4. हिमाचल प्रदेश की राजधानी क्या है?

(A) हरियाणा
(B) मुम्बई
(C) लक्षदीप
(D) शिमला

5. हरियाणा की राजधानी क्या है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) लक्षदीप
(C) चण्डीगढ़
(D) मुम्बई

6. लक्षदीप की राजधानी क्या है?

(A) हरियाणा
(B) मेघालय
(C) अगरतला
(D) कवरत्ती

7. राजस्थान की राजधानी क्या है?

(A) जयपुर
(B) हरियाणा
(C) अगरतला
(D) कवरत्ती

8. मेघालय की राजधानी क्या है?

(A) हैदराबाद
(B) दिल्ली
(C) शिलांग
(D) कवरत्ती

9. मिजोरम की राजधानी क्या है?

(A) मिजोरम
(B) आइज़ोल
(C) कवरत्ती
(D) शिमला

10. महाराष्ट्र की राजधानी क्या है?

(A) मिजोरम
(B) मुम्बई
(C) बिहार
(D) मुम्बई

11. मध्य प्रदेश की राजधानी क्या है?

(A) मणिपुर
(B) भोपाल
(C) बिहार
(D) कवरत्ती

12. मणिपुर की राजधानी क्या है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) इम्फाल
(C) अगरतला
(D) बिहार

13. भारत की राजधानी क्या है?

(A) हैदराबाद
(B) दिल्ली
(C) अगरतला
(D) कवरत्ती

14. बिहार की राजधानी क्या है?

(A) पटना
(B) आइज़ोल
(C) पंजाब
(D) चेन्नई

15. पांडिचेरी की राजधानी क्या है?

(A) पुडुचेरी
(B) बिहार
(C) शिलांग
(D) चण्डीगढ़