सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत की पहली भूतापीय विद्युत परियोजना कहां संचालित होगी?

(A) लद्दाख
(B) हिमाचल
(C) मिजोरम
(D) असम

2. लुईस ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 4 जनवरी
(B) 14 मार्च
(C) 7 मार्च
(D) 17 अप्रैल

3. सबसे छोटी फड़ किसकी है?

(A) पाबूजी की फड़
(B) गोगाजी की फड़
(C) देवनारायणजी की फड़
(D) हरबुजी की फड़

4. सबसे प्राचीन फड़ किसकी है?

(A) पाबूजी की फड़
(B) गोगाजी की फड़
(C) देवनारायणजी की फड़
(D) हरबुजी की फड़

5. राजस्थान की सबसे लोकप्रिय फड़ कौन सी है?

(A) रामदेवजी की फड़
(B) गोगाजी की फड़
(C) पाबूजी की फड़
(D) हरबुजी की फड़

6. पद्मश्री कृपाल सिंह शेखावत का संबंध किससे है?

(A) माण्डणा से
(B) उस्ता कला से
(C) ब्लू पॉटरी से
(D) कालबेलिया नृत्य से

7. तारकशी के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध है?

(A) नाथद्वारा
(B) चित्तौड़गढ़
(C) बाड़मेर
(D) उदयपुर

8. जयपुर का परंपरागत शिल्प कौनसा है?

(A) थेवा कार्य
(B) ऊनी खादी
(C) पेंटिंग्स
(D) ब्लू पॉटरी

9. राजस्थान में दरिया कहां की प्रसिद्ध है?

(A) टोंक
(B) पुष्कर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर

10. ब्लू पॉटरी को राजस्थान में किस शासक द्वारा लाया गया?

(A) महाराजा राम सिंह
(B) महाराजा मान सिंह
(C) महाराजा माधो सिंह
(D) महाराजा भवानी सिंह

11. राजस्थान में कौनसा स्थान ‘नमदा’ के उत्पादन के लिये प्रसिद्ध है?

(A) कृपाल सिंह शेखावत
(B) अर्जुनलाल सेठी
(C) जमना लाल बजाज
(D) श्रीलाल जोशी

12. जयपुर की ‘ब्लू पॉटरी’ को किसने अंतरराष्ट्रीय पहचान दी?

(A) कृपाल सिंह शेखावत
(B) अर्जुनलाल सेठी
(C) जमना लाल बजाज
(D) श्रीलाल जोशी

13. ‘कागजी टेराकोटा’ के लिए कौन सा जिला प्रसिद्ध है?

(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) भरतपुर
(D) अलवर

14. राजस्थान में लकड़ी के खिलौने कहां के प्रसिद्ध है?

(B) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) ब्यावर
(D) शाहपुरा

15. राजस्थान में मूर्तिकला के लिए कौन सा शहर विख्यात है?

(B) डीग
(B) जयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) अलवर