सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 02 जुलाई 2015
(B) 21 जून 2015
(C) 01 जुलाई 2015
(D) 14 जुलाई 2015

2. गाजीपुर में कौन सी भाषा बोली जाती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अवधी
(B) भोजपुरी
(C) खड़ी बोली
(D) बघेली

3. पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) नानक
(B) तेग बहादुर
(C) हरगोविन्द
(D) गोविन्द सिंह

4. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा। किसने कहाँ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) एम.के. गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) भगत सिंह

5. राज्यसभा का अध्यक्ष कौन होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोक सभा अध्यक्ष

6. संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा कौन सी है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, रूसी, अरबी और स्पेनिश
(B) अंग्रेजी और फ्रेंच
(C) अंग्रेजी, चीनी, फ्रेंच और रूसी
(D) अंग्रेजी, हिन्दी, चीनी और रूसी

7. सबसे प्रमुख वस्त्र निर्माण केन्द्र कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिसा
(D) असम

8. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मुदलियार आयोग
(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग
(C) कोठारी आयोग
(D) सर्जेन्ट आयोग

9. उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 जनवरी
(B) 22 मार्च
(C) 1 नवम्बर
(D) 20 नवम्बर

10. झारखंड स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 11 नवम्बर
(B) 25 मार्च
(C) 17 नवम्बर
(D) 15 नवम्बर

11. मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 8 नवम्बर
(B) 22 मार्च
(C) 1 नवम्बर
(D) 20 नवम्बर

12. बिहार स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 17 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 8 नवम्बर
(D) 20 नवम्बर

13. राजस्थान स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 30 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 1 नवम्बर
(D) 15 नवम्बर

14. हिमाचल प्रदेश की स्थापना कब हुई थी?

(A) 5 नवम्बर, 1967
(B) 25 जनवरी, 1971
(C) 22 मई, 1966
(D) 15 नवम्बर, 2001

15. हरियाणा की स्थापना कब हुई थी?

(A) 3 नवम्बर, 1980
(B) 1 नवम्बर, 1966
(C) 1 मई, 1960
(D) 15 नवम्बर, 2001