सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. इंडोनेशिया की राजधानी का नाम क्या है?

(A) बैंकॉक
(B) प्रिटोरिया
(C) सियोल
(D) जकार्ता

2. ग्रीस (Greece) की राजधानी क्या है?

(A) ताइपे
(B) दुशानबा
(C) एथेंस
(D) अंकारा

3. अमेरिका (America) की राजधानी क्या है?

(A) पश्चिम द्वीप
(B) वाशिंगटन डी सी
(C) बीजिंग
(D) टोक्यो

4. उत्तर कोरिया (North Korea) की राजधानी क्या है?

(A) प्योंगयांग
(B) नैरोबी
(C) एर्बिल
(D) कुवैत शहर

5. ईरान (Iran) की राजधानी का नाम क्या है?

(A) मस्कट
(B) नामपेन्ह
(C) अलमाटा
(D) तेहरान

6. इराक (Iraq) की राजधानी कौन सी है?

(A) ताशकंद
(B) तेहरान
(C) बगदाद
(D) प्योंगयांग

7. अफगानिस्तान की राजधानी कौन सी है?

(A) काबुल
(B) अल्जीयर्स
(C) जकार्ता
(D) जेरूसलम

8. भारत के पास कुल कितनी पनडुब्बी है?

(A) 14 पनडुब्बियां
(B) 20 पनडुब्बियां
(C) 24 पनडुब्बियां
(D) 45 पनडुब्बियां

9. रेक्जिट (REXIT) क्या हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) रघुराम राजन आरबीआई गवर्नर से हटना
(B) नवीनतम हॉलीवुड मूवी
(C) यूरोपीय संघ से ब्रिटेन का प्रस्तावित निकाल
(D) इनमें से कोई नहीं

10. भारत में प्रशासनिक सेवा का जनक किसे कहा गया है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी

11. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कमलजीत सिंधु
(B) बुला चौधरी
(C) कल्पना चावला
(D) बछेन्द्री पाल

12. अंतरराष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 25 जनवरी
(B) 25 फरवरी
(C) 25 मार्च
(D) 25 अप्रैल

13. किंडरगार्ट (बालवाड़ी) शिक्षा प्रणाली के जनक कौन थे?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मॉन्टेसरी
(B) फ्रोबेल
(C) थोर्नडाइक
(D) पर्सी नन

14. प्रत्येक वर्ष कितने नोबेल पुरस्कार दिए जाते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 5 पुरस्कार
(B) 7 पुरस्कार
(C) 4 पुरस्कार
(D) 6 पुरस्कार

15. विश्व पर्यावरण दिवस कब से मनाया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 5 जून को
(B) 1 दिसंबर को
(C) 14 नवम्बर को
(D) 15 अगस्त को