सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मलेशिया की राजधानी क्या है?

(A) त्रिपोली
(B) बेरुत
(C) कुआलालंपुर
(D) कोलम्बो

2. भूटान (Bhutan) की राजधानी क्या है?

(A) थिम्पू
(B) कम्पाला
(C) केगाली
(D) वियनतियाने

3. बांग्लादेश की राजधानी क्या है?

(A) मपूतो
(B) रबात
(C) ढाका
(D) प्यिन्माना

4. बहरीन (Bahrain) की राजधानी क्या है?

(A) क्वालालम्पुर
(B) माले
(C) बमाको
(D) मनामा

5. बर्मा (Burma) की राजधानी क्या है?

(A) नाएप्यीडॉ
(B) थिम्पू
(C) उलानबटोर
(D) मकाऊ

6. पोलैंड (Poland) की राजधानी क्या है?

(A) लागोस
(B) वारसॉ
(C) कांठमांडू
(D) इस्लामाबाद

7. पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी क्या है?

(A) बैंकॉक
(B) प्रिटोरिया
(C) सियोल
(D) इस्लामाबाद

8. नेपाल (Nepal) की राजधानी क्या है?

(A) आबूधाबी
(B) रियाद
(C) काठमांडू
(D) सिंगापुर

9. दुबई (Dubai) की राजधानी क्या है?

(A) त्रिपोली
(B) अबू धाबी
(C) हनोई
(D) कोलम्बो

10. दक्षिण कोरिया की राजधानी क्या है?

(A) साना
(B) कम्पाला
(C) सियोल
(D) वियनतियाने

11. तुर्की (Turkey) की राजधानी क्या है?

(A) अंकारा
(B) रबात
(C) पोर्ट लुइस
(D) प्यिन्माना

12. इटली (Italy) की राजधानी कौन सी है?

(A) क्वालालम्पुर
(B) माले
(C) बमाको
(D) रोम

13. डेनमार्क (Denmark) की राजधानी क्या है?

(A) मोगादिश
(B) थिम्पू
(C) कोपेनहेगन
(D) मकाऊ

14. जॉर्डन (Jordan) की राजधानी क्या है?

(A) अमन
(B) मनीला
(C) मनामा
(D) ढाका

15. चीन (China) की राजधानी का नाम क्या है?

(A) लागोस
(B) बीजिंग
(C) कांठमांडू
(D) इस्लामाबाद