सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. लखनऊ (Lucknow) की राजधानी क्या है?

(A) तेलंगाना
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

2. बेंगलुरु (Bengaluru) की राजधानी क्या है?

(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिल नाडु
(D) इनमें से कोई नहीं

3. इस्लामाबाद (Islamabad) की राजधानी क्या है?

(A) ब्रूनेई
(B) ताइवान
(C) पाकिस्तान
(D) इनमें से कोई नहीं

4. लंदन (London) की राजधानी क्या है?

(A) इंग्लैंड
(B) उक्रेन
(C) यमन
(D) इनमें से कोई नहीं

5. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की राजधानी क्या है?

(A) लुसाका
(B) कैनबरा
(C) टैबिलिसि
(D) अम्मान

6. न्यूजीलैंड (New Zealand) की राजधानी क्या है?

(A) दमिश्क
(B) वेलिंगटन
(C) डकार
(D) विक्टोरिया

7. रूस (Russia) की राजधानी क्या है?

(A) बैंकॉक
(B) मॉस्को
(C) सियोल
(D) जुबा

8. स्कॉटलैंड (Scotland) की राजधानी क्या है?

(A) क्वालालम्पुर
(B) माले
(C) बमाको
(D) एडिनबर्ग

9. वेस्टइंडीज की राजधानी क्या है?

(A) साना
(B) कम्पाला
(C) चौगारामास
(D) वियनतियाने

10. स्पेन (Spain) की राजधानी क्या है?

(A) मैड्रिड
(B) रबात
(C) पोर्ट लुइस
(D) प्यिन्माना

11. वेनेजुएला (Venezuela) की राजधानी क्या है?

(A) दिली
(B) मनीला
(C) मनामा
(D) कराकास

12. लेबनान (Lebanon) की राजधानी क्या है?

(A) लागोस
(B) विंडहॉक
(C) बेरूत
(D) इस्लामाबाद

13. म्यांमार (Myanmar) की राजधानी क्या है?

(A) दमिश्क
(B) खारतूम
(C) नाएप्यीडॉ
(D) विक्टोरिया

14. भारत का स्कॉटलैंड किसे कहा जाता है?

(A) केरल
(B) ​मणिपुर
(C) शिलांग
(D) राजस्थान

15. मिस्र (Egypt) की राजधानी क्या है?

(A) आबूधाबी
(B) रियाद
(C) काहिरा
(D) सिंगापुर