सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?

(A) सिक्किम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) गोवा

2. सबसे छोटा देश कौन सा है?

(A) नौरु
(B) सैन मैरिनो
(C) मोनैको
(D) वैटिकन सिटी

3. लोकहितवादी किसका उपनाम है?

(A) गोपाल हरि देशमुख
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे

4. आर्य महिला समाज की स्थापना किसने की थी?

(A) पंडिता रमाबाई
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे

5. डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना किसने की?

(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे

6. ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है?

(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे

7. प्रार्थना समाज की स्थापना कब हुई थी?

(A) 13 मार्च 1867 ई.
(B) 31 मार्च 1876 ई.
(C) 31 मार्च 1867 ई.
(D) 23 मार्च 1866 ई.

8. प्रार्थना समाज की स्थापना कहां हुई थी?

(A) नई दिल्ली
(B) गुजरात
(C) बंबई
(D) राजस्थान

9. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी?

(A) केशवचन्द्र सेन
(B) गोपाल हरिदेशमुख
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) जी.जी. अगरकर

10. भारत में कुल कितने आईएएस (IAS) है?

(A) 2040 आईएएस
(B) 4100 आईएएस
(C) 4504 आईएएस
(D) 5104 आईएएस

11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति कितनी है?

(A) 3875 रुपये
(B) 38,750 रुपये
(C) 2.28 करोड़
(D) 2.5 करोड़

12. भारत (India) की उपराजधानी क्या है?

(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) जयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

13. आगरा (Agra) की राजधानी क्या है?

(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) इलाहाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं

14. अयोध्या (Ayodhya) की राजधानी क्या है?

(A) कौशल जनपद
(B) आगरा
(C) इलाहाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं

15. अयोध्या (Ayodhya) की राजधानी क्या थी?

(A) कौशल जनपद
(B) इलाहाबाद
(C) वाराणसी
(D) इनमें से कोई नहीं