सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मोनाजाइट किसका अयस्क है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जर्कोनियम
(B) थोरियम
(C) टाइटेनियम
(D) लौह

2. कौन-सा भोजन तुरन्त शक्ति प्रदान करता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्रोटीन
(B) मक्खन
(C) विटामिन
(D) ग्लूकोज

3. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) वोमर
(B) मैलियस
(C) स्टेपीज
(D) इन्कस

4. खाने का सोडा क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकोर्बोनेट
(C) सोडियम सल्फेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

5. निकट दृष्टि दोष किसे कहते है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) निकट की वस्तुओं का न दिखना
(B) दूर की वस्तुओं का न दिखना
(C) निकट तथा दूर दोनों वस्तुओं का दिखना
(D) इनमें से कोई नहीं

6. रिकेट्स किसकी कमी से होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) विटामिन डी
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन के
(D) विटामिन ए

7. ज्वर को कम करने के लिए उपयोगी दवा को क्या कहते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ट्रेंक्वीलाइजर
(B) एनेस्थेटिक
(C) एंटीपाइरेटिक्स
(D) एंटीहिस्टामिंस

8. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) एसीटिलीन
(B) ईथेन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइआक्साइड

9. फैलोपियन ट्यूब को काटना और बांधना क्या कहलाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ट्यूबटेक्टॉमी
(B) वेसेक्टॉमी
(C) स्टरलाइजेशन
(D) हिस्टेरेक्टॉमी

10. लाफिंग गैस क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कार्बन-डाई-ऑक्साइड
(B) नाइट्रस आक्साइड
(C) सल्फर-डाई-ऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन-पर-ऑक्साइड

11. विद्युत का सर्वोत्तम चालक क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) साधारण जल
(B) उबला हुआ जल
(C) समुद्री जल
(D) आसवित जल

12. सबसे अधिक अपवर्तनांक किसका होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) वायु
(B) जल
(C) हीरा
(D) काँच

13. आकाश का नीला रंग किस कारण दिखाई देता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्रकाश का विवर्तन
(B) प्रकाश का बिखरना
(C) प्रकाश का परावर्तन
(D) प्रकाश का अपवर्तन

14. जब सुरेंद्रनाथ बनर्जी भारतीय सिविल सेवा से हटा दिया गया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1874 ई.
(B) 1877 ई.
(C) 1885 ई.
(D) 1892 ई.

15. अशोक मेहता समिति ने किसकी सिफारिश की :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पंचायती राज की त्रिस्तरीय सरकार
(B) पंचायती राज की द्विस्तरीय सरकार
(C) पंचायती राज की एकलस्तरीय सरकार
(D) पंचायती राज की बहुस्तरीय सरकार