सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. थेक्कड पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) केरल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) गुजरात

2. चंद्रमा की सतह पर कौन सा तत्व पाया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) टीन
(B) टंग्स्टन
(C) टेन्टलम
(D) टाइटेनियम

3. कौन-सा पठार भारत की खनिज ‘दिल-के-देश’ के रूप में जाना जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) भांडेर पठार
(B) छोटा नागपुर पठार
(C) डेक्कन पठार
(D) तिब्बती पठार

4. भोपाल गैस त्रासदी कब हुई थी?

(A) 2 नवम्बर 1984
(B) 2 दिसंबर 1984
(C) 5 दिसंबर 1984
(D) 2 जनवरी 1985

5. समुद्र के पानी में कितना खारापन होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 2.5%
(B) 3.0%
(C) 3.5%
(D) 4.0%

6. विश्व में सर्वाधिक वर्षा कहां होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कैनेडियन शील्ड
(B) अमेजन बेसिन
(C) गंगा बेसिन
(D) साइबेरियाई मैदान

7. कोशिका में डीएनए कहा उपस्थित होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) केवल केन्द्रक में
(B) केवल सूत्रकणिका में
(C) केवल हरितलवक में
(D) इन सभी में

8. जल रन्ध्र पाये जाते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पत्ती में
(B) तने में
(C) पुष्प में
(D) जड़ में

9. डबलरोटी की सामान्य फफूंदी है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) यीस्ट
(B) म्यूकर
(C) जीवाणु
(D) विषाणु

10. फेन प्लवन प्रक्रम का प्रयोग किसके धातुकर्म के लिए किया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सल्फाइड अयस्क
(B) ऑक्साइड अयस्क
(C) सल्फेट अयस्क
(D) क्लोराइड अयस्क

11. किन पौधों में सुयक्त स्पाइक पुष्पक्रम पाया जाता हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्याज में
(B) आलू में
(C) गेहूँ में
(D) खीरा में

12. मलेरिया में कौन सा अंग प्रभावित होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्लीहा
(B) लीवर
(C) फेफड़े
(D) अस्थियाँ

13. पीयूष ग्रंथि कहा पाई जाती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मस्तिष्क के नीचे
(B) मस्तिष्क के ऊपर
(C) मस्तिष्क के अन्दर
(D) मस्तिष्क के निकट कहीं नहीं

14. किस पक्षी का अंडा सबसे छोटा होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हार्नबिल
(B) बी हमिंगबर्ड
(C) गल
(D) कठफोड़वा

15. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) रोनाल्ड
(B) प्रीस्टले
(C) जॉन नेपियर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं