सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ की रचना किसने की?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) साहिर लुधियानवी
(B) सर सैयद अहमद खाँ
(C) मुहम्मद इकबाल
(D) बहादुर शाह जफर

2. ‘ठेठ हिन्दी का ठाठ’ किसकी रचना हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ज्योतिरीश्वर ठाकुर
(B) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(C) किशोरीदास वाजपेयी
(D) चंद्रभर शर्मा गुलेरी

3. सरासर में कौन सा समास है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष

4. महादेवी वर्मा को किस पुस्तक पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) नीरजा
(B) निहार
(C) रश्मि
(D) यामा

5. ”वह बहुत अच्छा लड़का है” में कौन-सा सर्वनाम हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) निश्चय वाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) सम्बन्धवाचक
(D) निजवाचक

6. जो धरती फोड़कर जन्मता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) स्वयंभू
(B) जन्मजात
(C) जरायुज
(D) उद्दभिज

7. रेडियोऐक्टिवता को मापा जाता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) गाइगर-मुलर काउटंर द्वारा
(B) पोलरीमीटर द्वारा
(C) कैलोरीमीटर द्वारा
(D) कलरीमीटर द्वारा

8. तकला मकान मरुस्थल किस देश में स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कजाकिस्तान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) उल्बेकिस्तान
(D) चीन

9. भारत के क्षेत्रों में से किसमें भू-तापीय ऊर्जा के स्रोत नहीं पाए गए हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) गोदावरी डेल्टा
(B) गंगा डेल्टा
(C) हिमालय
(D) पश्चिमी घाट

10. परहिया जनजाति निवास करती है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बहराइच में
(B) ललितपुर में
(C) पीलीभीत में
(D) सोनभद्र में

11. पश्चिमी घाट क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पर्वत
(B) पठार
(C) पठारों का ढलान
(D) पहाड़ियां

12. भारत का पहला ISO प्राप्त रेलवे स्टेशन कौन सा है?

(A) जयपुर
(B) गुवाहाटी
(C) आगरा
(D) नई दिल्ली

13. कृत्रिम बंदरगाह कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चेन्नई
(B) विशाखापत्तनम
(C) मुम्बई
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. ग्रेनाइट कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अरेबियन सागर
(B) कैरिबियन सागर
(C) चीन सागर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

15. सिंधु घाटी की सभ्यता में घोड़े के अवशेष कहाँ मिले?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बनवाली
(B) चन्हूदड़ो
(C) सुत्कांगेडोर
(D) सुरकोटदा