सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ​किस प्रकार भूमि को ‘अप्रहत’ कहा जाता था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बिना जोती हुई जंगली भूमि
(B) सिंचित भूमि
(C) घने जंगल वाली भूमि
(D) जोती हुई भूमि

2. किस मिट्टी में केशिका (Capillaries) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चिकनी मिट्टी
(B) पांशु मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) लोम मिट्टी

3. पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चिकनी मिट्टी (Slayey soil)
(B) पांशु मिट्टी (Silty soil)
(C) बलुई मिट्टी (Sandy soil)
(D) लोम मिट्टी (Loamy soil)

4. अल्जीरिया के नए राष्ट्रपति कौन है?

(A) अब्दुलअज़ीज़ बूतेफ़्लीका
(B) अब्दुल कादेर बेन सलाह
(C) हेलेन क्लार्क
(D) बिल इंग्लिश

5. भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान
(C) आन्ध्र प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर
(D) पंजाब एवं हिमालय प्रदेश

6. कौन उत्तर प्रदेश का (जनसंख्या की दृष्टि से) सबसे बड़ा जनपद हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मुरादाबाद
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) गाजियाबाद

7. विश्व के फल उत्पादन में भारत का योगदान हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 20%
(B) 25%
(C) 10%
(D) 15%

8. भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) छत्तीसगढ़
(B) केरल
(C) पश्चिमी बंगाल
(D) असम

9. नाबार्ड की स्थापना कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1970
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1982

10. ‘अवमूल्यन’ शब्द का अर्थ क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) घरेलू मुद्रा के स्थान पर एक नई मुद्रा को लागू करना
(B) चल पूंजी
(C) अन्य देशों की मुद्रा की तुलना में घरेलू मुद्रा का मान कम करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कथकली
(B) भांगड़ा
(C) कथक
(D) कुचिपुड़ी

12. प्रसिद्ध चरकुला नृत्य संबंधित है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अवध में
(B) बुन्देलखण्ड में
(C) ब्रजभूमि में
(D) रूहेलखण्ड में

13. इलाहाबाद में कौन सी भाषा बोली जाती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ब्रज
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) कंठतालव्य

14. भारतीय शास्त्रीय नृत्य को विदेशों में किसने लोकप्रिय बनाया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) रवि शंकर
(B) उदय शंकर
(C) अमजद अली खाँ
(D) हरिप्रसाद चौरसिया

15. राजनीति रत्नाकर के लेखक है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चन्देश्वर
(B) विद्यापति
(C) ज्योतिरेश्वर
(D) हरिब्रह्यदेव