सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मध्यप्रदेश में महीन कागज का कारखाना कहां स्थित है?

(A) अमलाई
(B) इंदौर
(C) होशंगाबाद
(D) धार

2. मध्य प्रदेश राज्य सचिवालय किस भवन में स्थित है?

(A) सतपुड़ा भवन
(B) पर्यावरण भवन
(C) बल्लभ भवन
(D) नर्मदा भवन

3. मध्य प्रदेश का कौन-सा जिला रॉक फास्फेट उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) छतरपुर
(B) झाबुआ
(C) सागर
(D) ये सभी

4. मध्य प्रदेश का बैतूल जिला क्यों प्रसिद्ध है?

(A) मैंगनीज
(B) कोयला भंडार
(C) बॉक्साइट
(D) लोहा

5. मध्य प्रदेश में प्रथम रेल मार्ग कब बनाया गया था?

(A) वर्ष 1886
(B) वर्ष 1897
(C) वर्ष 1867
(D) वर्ष 1857

6. बिहारी पुरस्कार कौन सा राज्य देता है?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखंड
(D) इनमें से कोई नहीं

7. बिहारी पुरस्कार में कितनी राशि दी जाती है?

(A) 2.0 लाख रुपये
(B) 2.5 लाख रुपये
(C) 3.5 लाख रुपये
(D) 5.0 लाख रुपये

8. सैटेलाइट फोनों से युक्त पहला राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?

(A) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम
(B) सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान, पश्चिम बंगाल
(C) राष्ट्रीय मरुस्थल उद्यान, राजस्थान
(D) इंद्रावती, छत्तीसगढ़

9. महिला सशक्तिकरण पर पहला जी-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहां हुई थी?

(A) वियना, ऑस्ट्रिआ
(B) हैम्बर्ग, जर्मनी
(C) जेनेवा, स्विट्जरलैंड
(D) सांता मर्गारीटा लिग्यूर, इटली

10. खेल रत्न पुरस्कार में कितनी राशि दी जाती है?

(A) 7.5 लाख
(B) 15 लाख
(C) 25 लाख
(D) 50 लाख

11. क्योटो प्रोटोकॉल किस वर्ष लागू हुआ?

(A) 16 फरवरी 2005
(B) 11 दिसंबर 1997
(C) 01 जनवरी 1998
(D) 16 दिसंबर 2005

12. गंभीर धोखाधड़ी जांच (SFI) विभाग किसके अधीन है?

(A) कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
(B) भारतीय रिज़र्व बैंक
(C) सीबीआई
(D) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

13. विधेयकों का प्रारूप बनाना किसका उत्तरदायित्व है?

(A) संबंधित मंत्रालय या विभाग
(B) विधि मंत्रालय
(C) मंत्रिमंडल सचिवालय
(D) गृह मंत्रालय

14. कार्बन वॉच ऐप किस केंद्र शासित प्रदेश ने लांच किया है?

(A) दिल्ली
(B) अंडमान निकोबार
(C) पुदुचेरी
(D) चंडीगढ़

15. मिड डे मील का दूसरा नाम क्या है?

(A) प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण
(B) प्रधानमंत्री सेहतमंद निर्माण
(C) मिड डे हेल्थ मी
(D) प्रधानमंत्री निरोग शक्ति निर्माण