सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. किसने नील की खेती के संबंध में चम्पारण में महात्मा गांधी को आमंत्रित किया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जे.बी. कृपलानी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजकुमार शुक्ला
(D) मोतीलाल नेहरू

2. मगध साम्राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) राजगृह (गिरिव्रज)
(D) चम्पा

3. तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई गई थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) तक्षशिला
(B) सारनाथ
(C) बोधगया
(D) पाटलिपुत्र

4. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) बलबन

5. वह अंतिम हिन्दू राजा जिसने ‘हिन्दू स्वराज’ स्थापित करने में कुछ हद तक सफलता पाई थी, वह थे :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) छत्रपति शिवाजी
(B) राणा प्रताप
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) राणा सांगा

6. वास्कोडिगामा पहली बार भारत कब आया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1234
(B) 1681
(C) 1394
(D) 1498

7. किसके शासनकाल में मुगलो और मराठों के बीच द्वन्द्व प्रारंभ हुआ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

8. विश्व का पहला ‘पॉल्यूशन टैक्स’ लागू करने वाला शहर कौन सा है?

(A) नई दिल्ली
(B) लंदन
(C) बीजिंग
(D) न्यूयॉर्क

9. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हैदराबाद
(B) मदुरई
(C) मैसूर
(D) विजयनगर

10. लौह और रक्त की नीति किसने अपनाई?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मो-बिन-तुगलक
(D) बाबर

11. अवध का प्रथम नवाब कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) आसफ-उद्-दौला
(B) सआदत खाँ
(C) शुजा-उद्-दौला
(D) सफदरगंज

12. अमीर खुसरो का जन्म स्थान कहां है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) एटा
(B) कासगंज
(C) कन्नौज
(D) लखनऊ

13. पहला कठपुतली मुगल सम्राट कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जहाँदार शाह
(B) बहादुर शाह
(C) फर्रूखसियर
(D) मोहम्मद शाह

14. ड्रोन से डिलीवरी देने वाला विश्व का पहला देश कौन है?

(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) इंग्लैंड

15. बैंक दर का आशय हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) साहूकारों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(B) अनुसूचित बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(C) बैंकिंग संस्थान की लाभ दर
(D) केन्द्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर