सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत का पहला परमाणु परीक्षण कहां हुआ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) श्रीहरिकोटा में
(B) बंगलुरू में
(C) पोखरण में
(D) कांचीपुरम में

2. ढाई दिन का झोपड़ा क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मस्जिद
(B) मन्दिर
(C) संत की झोपड़ी
(D) मीनार

3. दक्षिण भारत का मैनचेस्टर किसे कहते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कोयम्बटूर
(B) मदुराई
(C) बेंगलुरु
(D) चेन्नई

4. BARC कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) श्रीनगर
(B) ट्राम्बे
(C) पुणे
(D) हैदराबाद

5. दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) नेपाल
(B) वेटिकन सिटी
(C) मालदीव
(D) श्रीलंका

6. भारत कला भवन कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) लखनऊ
(B) बनारस
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा

7. उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी कौन है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मोर
(B) सारस
(C) तोता
(D) कोयल

8. कनाडियन पैसिफिक रेलवे चलती है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) डुलुथ और मान्ट्रियल के मध्य
(B) सरकटून और क्यूबेक के मध्य
(C) सियाटिल और विनीपेग के मध्य
(D) वैंकूवर और हेलिफैक्स के मध्य

9. किस पेशवा को पेशवा के इतिहास में नाना साहब की तरह जाना जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बाजीराव प्रथम
(B) बालाजी बाजीराव
(C) माधोराव
(D) बाजीराव

10. शिवाजी के शासनकाल में ‘चौथ’ क्या था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) एक कर
(B) सैन्य प्रधान
(C) पैदल सेना
(D) मंत्री

11. खुदाई खिदमतगार का गठन किसने किया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अब्दुल गफ्फार खाँ
(B) अलीबन्धु
(C) अन्सारी बन्धु
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

12. द्वैध शासन का जनक किसे माना जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) हेक्टर मुनरो
(C) लॉर्ड मैकाले
(D) सर लियोनिल कर्टिस

13. संथाल विद्रोह कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1831 – 32 ई.
(B) 1844 – 46 ई.
(C) 1951 – 52 ई.
(D) 1855 – 56 ई.

14. बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अलाउद्दीन हसन
(B) फिरोजशाह
(C) महमूद गाँवा
(D) आसफ खान

15. चीनी यात्री ‘सुंगयून’ ने भारत यात्रा की थी :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 515 ई. से 520 ई.
(B) 525 ई. से 529 ई.
(C) 545 ई. से 529 ई.
(D) 592 ई. से 597 ई.