सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ईसाइयों द्वारा हर वर्ष किस दिन को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने के प्रतीक दिवस के तौर पर मनाया जाता है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 14

(A) गुड फ्राइडे
(B) ईस्टर सन्डे
(C) बॉक्सिंग डे
(D) होली थर्सडे

2. रियल कश्मीर, शिलांग लार्जोग, मिनर्वा पंजाब और गोकुलम केरल किसके नाम हैं?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 13

(A) प्रो-वॉलीबॉल टीम
(B) फुटबॉल क्लब
(C) खेल पत्रिकाएँ
(D) क्रिकेट स्टेडियम

3. खेल के संदर्भ में, रियल कश्मीर, शिलांग लार्जोग, मिनर्वा पंजाब और गोकुलम केरल किसके नाम हैं?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 13

(A) प्रो-वॉलीबॉल टीम
(B) फुटबॉल क्लब
(C) खेल पत्रिकाएँ
(D) क्रिकेट स्टेडियम

4. विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति कौन सी है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 12

(A) स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी
(B) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
(C) स्टैच्यू ऑफ फ्रटर्निटी
(D) स्टैच्यू ऑफ डाइवर्सिटी

5. 2010 में राज्यसभा द्वारा पारित ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल में, सभी लोकसभा सीटों में से महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 11

(A) 50 प्रतिशत
(B) 33 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत

6. चारमीनार कहाँ स्थित है?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) सिकंदराबाद
(B) हैदराबाद
(C) मुंबई
(D) पणजी

7. कौनसा खेल कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की एक फिल्म का शीर्षक भी है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 10

(A) लुका छुपी
(B) सांप सीढ़ी
(C) चोर सिपाही
(D) गिल्ली डंडा

8. इनमें से कौनसा स्मारक एक पति द्वारा अपनी पत्नी की याद में बनवाया गया था?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) विक्टोरिया मेमारियल, कोलकाता
(B) ताजमहल, आगरा
(C) चारमीनार, हैदराबाद
(D) लाल किला, दिल्ली

9. इस हिंदी कहावत को पूरा करें ‘कौवा चला…..की चाल, अपनी चाल भी भूल गया’।
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) खरगोश
(B) बंदर
(C) हंस
(D) शेर

10. लोकसभा में विपक्ष का नेता कौन है?

(A) मल्लिकार्जुन खड़गे
(B) राहुल गांधी
(C) गुलाम नवी आजाद
(D) इनमें से कोई नहीं

11. भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही किस एक्सप्रेस ट्रेन ने 2019 में अपने 50 वर्ष पूरे कर लिये?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) शताब्दी एक्सप्रेस
(B) राजधानी एक्सप्रेस
(C) दुरंतो एक्सप्रेस
(D) सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

12. वी के कृष्ण मेनन पुरस्कार 2019 किसे दिया गया?

(A) नीरज चोपड़ा
(B) जिन्सन जॉनसन
(C) रोहन बोपन्ना
(D) जी. डी. ‘रॉबर्ट’ गोवेंदर

13. इनमें से कौनसा विवाहित जोड़ा एक ही खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करता है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) प्रतिमा सिंह, इशांत शर्मा
(B) सानिया मिर्जा, शोएब मलिक
(C) दीपिका पल्लीकल, दिनेश कार्तिक
(D) साइना नेहवाल, पी कश्यप

14. बाघ से पहले भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा था?

(A) हाथी
(B) नील गाय
(C) शेर
(D) गेंडा

15. बाघ को राष्ट्रीय पक्षी कब घोषित किया गया?

(A) वर्ष 1971
(B) वर्ष 1972
(C) वर्ष 1973
(D) वर्ष 1974