सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. बिम्सटेक के सदस्य देश कौन कौन है?

(A) बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका व थाईलैंड
(B) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका व पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार व थाईलैंड
(D) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार व पाकिस्तान

2. बिम्सटेक का नया अध्यक्ष कौन है?

(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घर कहां है?

(A) 5, रेसकोर्स रोड
(D) 10 डाउनिंग स्ट्रीट
(C) 7, लोक जननायक मार्ग
(D) संसद भवन

4. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) नबाम टुकी
(B) पेमा खांडू
(C) कलिखो पुल
(D) दोरजी खांडू

5. पुलित्जर पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट
(D) राचेल कादजी घानसाह
(C) न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉल स्ट्रीट जर्नल
(D) कोस्ट ऑफ लिविंग

6. 2019 का पुलित्जर पुरस्कार किसे दिया गया?

(A) न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट
(D) राचेल कादजी घानसाह
(C) न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉल स्ट्रीट जर्नल
(D) कोस्ट ऑफ लिविंग

7. पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त पहले भारतीय कौन है?

(A) झुप्पा लाहिड़ी
(D) गीता आनन्द
(C) गोविन्द बिहारी लाल
(D) सिद्धार्थ मुखर्जी

8. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) संगीत
(D) धर्म
(C) पत्रकारिता
(D) खेल

9. बिम्सटेक का अध्यक्ष कौन है?

(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल

10. अरुणाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) नबाम टुकी
(B) पेमा खांडू
(C) कलिखो पुल
(D) दोरजी खांडू

11. मैन बुकर पुरस्कार 2019 किसे दिया गया?

(A) जोखा अल्हार्थी
(B) एना बर्न्स
(C) जार्ज सॉन्डर्स
(D) ओल्गा टोकर्कज़ुक

12. मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2019 विजेता कौन है?

(A) एना बर्न्स
(B) अरुंधति रॉय
(C) जार्ज सॉन्डर्स
(D) जोखा अल्हार्थी

13. मैन बुकर पुरस्कार 2019 विजेता का नाम क्या है?

(A) एना बर्न्स
(B) अरविंद अडिगा
(C) नायपॉल
(D) जोखा अल्हार्थी

14. 737 मैक्स सीरीज विमानों का निर्माण कौनसी कंपनी करती है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 15

(A) एयरबस
(B) बोईंग
(C) एटीआर
(D) एम्ब्रेयर

15. ईसा मसीह को सूली पर किसने चढ़ाया था?

(A) यहूदी सिपाहियों ने
(B) स्वयं चढ़े थे
(C) कट्टरपंथी धर्मगुरुओं ने
(D) यहूदी लोगों ने