सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत में औसत वार्षिक वर्षा कितनी होती है?

(A) 150 सेमी.
(B) 180 सेमी.
(C) 200 सेमी.
(D) 250 सेमी.

2. भारत का राष्ट्रीय मानक समय किस शहर में माना जाता है?

(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद (नैनी)
(D) मुजफ्फरनगर

3. भारत की मानक समय रेखा किस शहर से गुजरती है?

(A) इलाहाबाद (नैनी)
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) मुजफ्फरनगर

4. वर्तमान में लोकसभा में विपक्ष के नेता कौन है?

(A) सोनिया गांधी
(B) राहुल गांधी
(C) गुलाम नवी आजाद
(D) कोई नहीं

5. प्रोटेम स्पीकर में प्रोटेम का अर्थ क्या है?

(A) पहली बैठक
(B) सलाह देना
(C) कुछ समय के लिए
(D) शपथ-ग्रहण

6. प्रोटेम स्पीकर का क्या कार्य है?

(A) लोकसभा की पहली बैठक कराना
(B) राष्ट्रपति को सलाह देना
(C) लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करना
(D) नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ-ग्रहण कराना

7. वर्तमान में प्रोटेम स्पीकर कौन है?

(A) कमलनाथ
(B) संतोष गंगवार
(C) मे​नका गांधी
(D) डॉ वीरेंद्र कुमार

8. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल

9. ओडिशा के मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) हेमनन्द बिश्वाल
(B) नवीन पटनायक
(C) बीजू पटनायक
(D) जानकी बल्लभ पटनायक

10. ओडिशा में किस पार्टी की सरकार है?

(A) कांग्रेस
(B) बीजू जनता दल
(C) जनता दल
(D) भारतीय जनता पार्टी

11. ओडिशा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) हेमनन्द बिश्वाल
(B) नवीन पटनायक
(C) बीजू पटनायक
(D) जानकी बल्लभ पटनायक

12. अमित शाह की जाति क्या है?

(A) मांझी
(B) कुर्मी
(C) जैन
(D) हिंदू वैष्णव

13. बाबा रामदेव का जन्म स्थान कहाँ पर है?

(A) ​हरिद्वार
(B) इलाहाबाद
(C) महेन्द्रगढ़
(D) कानपुर

14. बिम्सटेक (BIMSTEC) का उद्देश्य क्या है?

(A) दक्षिण एशिया व दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का बैंक
(B) एशियाई देशों को कृषि पर निर्भर बनाना
(C) दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में तकनीकी और आर्थिक सहयोग विकसित करना
(D) दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को विकसित करना

15. बिम्सटेक में शामिल देश कौन कौन से है?

(A) बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका व थाईलैंड
(B) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका व पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार व थाईलैंड
(D) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार व पाकिस्तान