सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत के वर्तमान शिक्षा मंत्री कौन है 2021

(A) नरेंद्र सिंह तोमर
(B) प्रकाश जावङेकर
(C) स्मृति ईरानी
(D) रमेश पोखरियाल निशंक

2. भारत का वर्तमान कृषि मंत्री कौन है 2021

(A) नरेंद्र सिंह तोमर
(B) राजनाथ सिंह
(C) अमित शाह
(D) नरेंद्र मोदी

3. बिहार के वर्तमान गृहमंत्री कौन है 2021

(A) अमित शाह
(B) नीतीश कुमार
(C) कृष्ण नंदन वर्मा
(D) सुशील मोदी

4. भारत के वर्तमान गृह मंत्री कौन है 2021

(A) अमित शाह
(B) राजनाथ सिंह
(C) लालकृष्ण आडवाणी
(D) नरेंद्र मोदी

5. भारत के प्रथम वित्त मंत्री कौन है?

(A) आर के शनमुखम चेट्टी
(B) लियाकत अली खान
(C) जॉन मथाई
(D) चिंतामनराव देशमुख

6. भारत के वर्तमान वित्त मंत्री कौन है 2021

(A) निर्मला सीतारमण
(B) अरुण जेटली
(C) पीयूष गोयल
(D) पी चिदंबरम

7. भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री कौन है?

(A) निर्मला सीतारमण
(B) इंदिरा गांधी
(C) सरोजनी नायडू
(D) सुषमा स्वराज

8. भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री कौन है?

(A) निर्मला सीतारमण
(B) इंदिरा गांधी
(C) सरोजनी नायडू
(D) सुषमा स्वराज

9. भारत की पहली महिला विदेश मंत्री कौन है?

(A) इंदिरा गांधी
(B) सुषमा स्वराज
(C) सरोजनी नायडू
(D) मेनका गांधी

10. ईडन गार्डन स्टेडियम कहां पर स्थित है?

(A) सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
(B) कोलकाता, भारत
(C) मैनचेस्टर, इंग्लैंड
(D) ​पर्थ, ऑस्ट्रेलिया

11. लॉर्ड्स मैदान कहां स्थित है?

(A) न्यूज़ीलैंड
(B) लंदन
(C) आॅस्ट्रेलिया
(D) ​दक्षिण अफ्रीका

12. वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष कौन है?

(A) ओम बिड़ला
(B) जी. वी. मावलंकर
(C) सुमित्रा महाजन
(D) सोमनाथ चटर्जी

13. विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 19 अप्रैल
(B) 29 मई
(C) 29 मार्च
(D) 29 अप्रैल

14. चकमा किस देश के शरणार्थी है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 1995

(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) भूटान

15. काराकोरम पर्वत श्रृंखला कहां स्थित है?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) चीन
(D) उपयुक्त सभी जगह