सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. गीडा (GIDA) है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2014]

(A) गाजियाबाद औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(B) गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(C) गोमती औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(D) गंगा औद्योगिक विकस प्राधिकरण

2. नोएडा उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2017]

(A) गौतम बुद्ध नगर
(B) गाजियाबाद
(C) मेरठ
(D) शाहजहांपुर

3. उत्तर प्रदेश में कुल मंडलों की संख्या कितनी है?
Question Asked : [UPPCS Spl Pre. 2008]

(A) 17:70
(B) 18:75
(C) 18:70
(D) 17:71

4. उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2011]

(A) मोर
(B) सारस
(C) तोता
(D) कोयल

5. उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन सा है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2016]

(A) टेसू
(B) गुलाब
(C) नील कमल
(D) चम्पा

6. कालिंजर का किला कहा है?
Question Asked : [UPRO/ARO Mains, 2013]

(A) झांसी
(B) बांदा
(C) चित्रकूट
(D) जालौन

7. महर्षि वाल्मीकि आश्रम स्थापित है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2007]

(A) श्रावस्ती में
(B) बिठूर में
(C) काल्पी में
(D) उपर्युक्त में से कहीं नहीं

8. उत्तर प्रदेश में भारत कला भवन कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2006]

(A) इलाहाबाद में
(B) लखनऊ में
(C) मथुरा में
(D) वाराणसी में

9. मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2010]

(A) आगरा में
(B) इलाहाबाद में
(C) लखनऊ में
(D) वाराणसी में

10. संयुक्त प्रांत में देवबंद आंदोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2016]

(A) 1900 ई.
(B) 1888 ई.
(C) 1885 ई.
(D) 1866 ई.

11. फेमिना मिस इंडिया 2019 कौन है?

(A) अनुकृति वास
(B) मानुषी छिल्लर
(C) मीनाक्षी चौधरी
(D) सुमन राव

12. लोकसभा अध्यक्ष कौन है?

(A) मीरा कुमार
(B) ओम बिड़ला
(C) सुमित्रा महाजन
(D) सोमनाथ चटर्जी

13. प्रोटेम स्पीकर को शपथ कौन दिलाता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल

14. आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल ऑपरेशन डिविजन के पहले कमांडर कौन है?

(A) फुक्सिंग
(B) ए.के. ढींगरा
(C) हारमोनी सीआरएच
(D) एजीवी इटालो

15. भारत का वर्तमान विधि मंत्री कौन है 2021

(A) राजनाथ सिंह
(B) रविशंकर प्रसाद
(C) पीयूष गोयल
(D) धर्मेंद्र प्रधान