सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश में परंपरागत भूमि मापन इकाई है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2016]

(A) कनाल
(B) मार्ला
(C) बीघा
(D) धुर

2. उत्तर प्रदेश में कोयले के भंडार पाए जाते हैं?
Question Asked : [UPPCS Mains 2017]

(A) विंध्य क्षेत्र में
(B) सिंगरौली क्षेत्र में
(C) बुंदेलखंड क्षेत्र में
(D) उपरोक्त सभी

3. उत्तर प्रदेश राज्य में पाये जाने वाले प्रमुख खनिज है?
Question Asked : [UPPCS Spl Pre. 2004]

(A) तांबा एवं ग्रेफाइट
(B) लाइमस्टोन तथा डोलोमाइट
(C) रॉक फॉस्फेट तथा डोलोमाइट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. सुरहा ताल पक्षी विहार स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Pre. 2004]

(A) आजमगढ़ जिले में
(B) बलिया जिले में
(C) हरदोई जिले में
(D) प्रतापगढ़ जिले में

5. नवाबगंज पक्षी विहार कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Pre 2005]

(A) गाजियाबाद जनपद में
(B) गोंडा जनपद में
(C) रायबरेली जनपद में
(D) उन्नाव जनपद में

6. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक साक्षरता प्रतिशत वाला जनपद है?
Question Asked : [UPPCS Pre 2008]

(A) औरैया
(B) इलाहाबाद
(C) कानपुर नगर
(D) वाराणसी

7. उत्तर प्रदेश में कितने कृषि जलवायु क्षेत्र पाए जाते हैं?
Question Asked : [UP RO/ARO Pre 2017]

(A) 3 क्षेत्र
(B) 6 क्षेत्र
(C) 9 क्षेत्र
(D) 12 क्षेत्र

8. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2013]

(A) वाराणसी
(B) जौनपुर
(C) इलाहाबाद
(D) गाजीपुर

9. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जनपद है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2005]

(A) बहराइच
(B) खीरी
(C) सोनभद्र
(D) वाराणसी

10. उत्तर प्रदेश का कौनसा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है?
Question Asked : [UPRO/ARO Pre 2010]

(A) लखीमपुर खीरी
(B) सोनभद्र
(C) सीतापुर
(D) हरदोई

11. उत्तर प्रदेश का सबसे पूर्वी शहर कौन सा है?
Question Asked : [UPPCS Pre 2017]

(A) बलिया
(B) आजमगढ़
(C) बाराबंकी
(D) बस्ती

12. उत्तर प्रदेश को कितने राज्यों की सीमाएं स्पर्श करती हैं?
Question Asked : [UPPCS Mains 2017]

(A) 6 राज्यों
(B) 7 राज्यों
(C) 8 राज्यों
(D) 9 राज्यों

13. उत्तर प्रदेश का आलू उत्पादन में कौन सा स्थान है?
Question Asked : [UPRO/ARO Spl Pre 2010]

(A) आगरा में
(B) इलाहाबाद में
(C) फतेहपुर में
(D) कानपुर में

14. उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना हुई?
Question Asked : [UPRO/ARO Mains, 2013]

(A) 1974 में
(B) 1978 में
(C) 1984 में
(D) 1990 में

15. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम स्थापित है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2013]

(A) कानपुर में
(B) लखनऊ में
(C) आगरा में
(D) नोएडा में