सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. किस स्थान पर गुड़िया पूर्णिमा मेला का आयोजन किया जाता है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2004]

(A) बटेश्वर
(B) कन्नौज
(C) गोवर्धन
(D) सरधाना

2. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2004]

(A) दिल्ली में
(B) इलाहाबाद में
(C) लखनऊ में
(D) वाराणसी में

3. ‘आल्हा’ एक लोकप्रिय संगीत किस क्षेत्र का है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2017]

(A) रुहेलखंड
(B) बुंदेलखंड
(C) पूर्वांचल
(D) पश्चिमी उत्तर प्रदेश

4. ढोला लोक गीत लोकप्रिय है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2016]

(A) आगरा-मेरठ में
(B) इलाहाबाद कानपुर में
(C) गोरखपुर जौनपुर में
(D) लखनऊ सहारनपुर में

5. चरकुला प्रमुख लोक नृत्य है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2012]

(A) बुंदलेखंड
(B) ब्रजभूमि का
(C) अवध का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. कार्तिक एक लोक नृत्य है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2013]

(A) बुंदेलखंड का
(B) अवध का
(C) पूर्वांचल का
(D) रोहिलखंड का

7. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे की लंबाई है, लगभग
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2017]

(A) 300 किमी.
(B) 2580 किमी.
(C) 350 किमी.
(D) 400 किमी.

8. उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे मिलते हैं?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2013]

(A) कानपुर में
(B) झांसी में
(C) लखनऊ में
(D) वाराणसी में

9. उत्तर प्रदेश के कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2012]

(A) पश्चिमी क्षेत्र
(B) पूर्वी क्षेत्र
(C) मध्य क्षेत्र
(D) उत्तरी क्षेत्र

10. उत्तर प्रदेश का पारीछा बांध किस नदी पर ​अवस्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2009, 2012]

(A) बेतवा
(B) केन
(C) रिहंद
(D) रोहिणी

11. आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला कौन-सा है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2011, 2012]

(A) रायबरेली
(B) प्रतापगढ़
(C) फैजाबाद
(D) इलाहाबाद

12. किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2006]

(A) चावल के
(B) मक्का के
(C) जौ के
(D) आलू के

13. उत्तर प्रदेश के उत्पाद का सबसे बड़ा उत्पादक है?
Question Asked : [UPPCS Spl. Pre. 2006]

(A) खाद्यान्न
(B) तिलहन
(C) दलहन
(D) मसाले

14. उत्तर प्रदेश में खरीफ फस्ल की बुआई होती है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2008]

(A) जनवरी फरवरी के दौरान
(B) अप्रैल मई के दौरान
(C) जून जुलाई के दौरान
(D) अक्टूबर दिसंबर के दौरान

15. उत्तर प्रदेश में लाल मिट्टियां पाई जाती हैं?
Question Asked : [UPPCS Spl Pre. 2004]

(A) आगरा तथा मथुरा में
(B) एटा तथा मैनपुरी में
(C) मिर्जापुर तथा झांसी में
(D) सीतापुर तथा बाराबंकी में