सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कालीबंगा कौन से राज्य में स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) राजस्थान

2. कालीबंगा में किस फसल के अवशेष मिले हैं?

(A) जौं
(B) सोयाबीन
(C) रागी
(D) चावल

3. लोक निर्माण विभाग की स्थापना किस गवर्नर जनरल ने की?

(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड बेंटिक
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(D) वारेन हेस्टिंग्ज़

4. ‘ए बंच ऑफ ओल्ड लेटर्स’ के लेखक कौन है?

(A) आचार्य नरेंद्र देव
(B) एन जी रंगा
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सरोजिनी नायडु

5. कौन सी सब्जी में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है?

(A) पालक
(B) चुकंदर
(C) बंदगोभी
(D) ब्रोकली

6. सबसे ज्यादा वसा किसमें होता है?

(A) ट्रांस वसा
(B) मोनोअनसैचुरेटेड वसा
(C) पॉलीअनसेचुरेटेड वसा
(D) संतृप्त वसा

7. मानव शरीर में लाल रक्त कण के उत्पादन के लिए क्या आवश्यक है?

(A) केवल आर्सेनिक और जस्ता
(B) केवल लोहा और जस्ता
(C) केवल आर्सेनिक और लोहा
(D) आर्सेनिक, लोहा, सीसा और जस्ता

8. ग्रेट डिवाइडिंग रेंज कहां स्थित है?

(A) जापान
(B) ऑस्ट्रेलिया में
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका

9. गौतम अडानी की कुल संपत्ति कितनी बढ़ी 2022

(A) 35 अरब डालर
(B) 49 अरब डालर
(C) 79 अरब डालर
(D) 99 अरब डालर

10. बैडमिंटन में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?

(A) पी वी सिंधु
(B) साइना नेहवाल
(C) गायत्री सावंत
(D) अदिति मुटाटकर

11. भारत में पहली मोशन फिल्म किसने बनाई थी?

(A) दादा साहब फाल्के
(B) हरिश्चंद्र सखाराम भटावड़ेकर
(C) राज कपूर
(D) आर्देशिर ईरानी

12. अल्बर्ट आइंस्टीन की मृत्यु कब हुई थी?
13. चीन में भारत के राजदूत कौन है 2022

(A) विक्रम मिश्री
(B) जेपी सिंह
(C) प्रदीप कुमार रावत
(D) अजय बिसारिया

14. आजादी के बाद देहरादून जिले की पहली महिला विधायक कौन चुनी गई?

(A) राजकुमारी
(B) मधु चौहान
(C) सविता कपूर
(D) शर्मदा त्यागी

15. दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) धीरूभाई नारनभाई पटेल
(B) विपिन सांघी
(C) एम बी लोकुर
(D) रामलिंगम सुधाकर