सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. पत्रिका ‘कल्याण’ कहां से प्रकाशित होती है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2011]

(A) मथुरा से
(B) ऋषिकेश से
(C) गोरखपुर से
(D) वाराणसी से

2. कन्हैयालाल माणिकलाल केंद्रीय हिंदी संस्थान स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2010, 2012]

(A) आगरा में
(B) बरेली में
(C) गोरखपुर में
(D) मेरठ में

3. उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन ग्रीन कब लागू किया गया था?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2007]

(A) जुलाई 1, 2001
(B) अक्टूबर 2, 2001
(C) जुलाई, 1, 2005
(D) जून 6, 2006

4. सिंगरौली लघु जल विद्युत परियोजना अवस्थित है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2017]

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश

5. परहिया जनजाति निवास करती है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2011]

(A) बहराइच में
(B) ललितपुर में
(C) पीलीभीत में
(D) सोनभद्र में

6. उत्तर प्रदेश किस जनपद में ‘अगरिया’ जनजाति निवास करती है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2017]

(A) गाजियाबाद
(B) गाजीपुर
(C) मिर्जापुर
(D) सोनभद्र

7. किस वर्ष भारतेंदु नाट्य अकादमी की स्थापना हुई?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2016]

(A) 1975
(B) 1965
(C) 1985
(D) 1995

8. उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी कहां स्थित है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2016]

(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) मथुरा
(D) इलाहाबाद

9. सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2011]

(A) फैजाबाद में
(B) मेरठ में
(C) कानपुर में
(D) झांसी में

10. उत्तर प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय स्थित है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2014]

(A) झांसी में
(B) गोरखपुर में
(C) इलाहाबाद में
(D) आगरा में

11. उत्तर प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय जाना जाता है नाम से?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2008]

(A) वीर बहादुर सिंह मुक्त विश्वविद्यालय
(B) राम मनोहर लोहिया मुक्त विश्वविद्यालय
(C) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
(D) दीन दयाल उपाध्याय मुक्त विश्वविद्यालय

12. पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय अवस्थित हैं?
Question Asked : [UP Lower Sub (Mains) 2015], [UPPCS (Pre) 2017]

(A) फैजाबाद में
(B) मथुरा में
(C) बरेली में
(D) झांसी में

13. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2017], [UP Lower Sub (Mains) 2015]

(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी

14. उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है?
Question Asked : [UP Lower Sub (Mains) 2015]

(A) कानपुर में
(B) गाजियाबाद में
(C) इलाहाबाद में
(D) लखनऊ में

15. उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2014]

(A) मेरठ में
(B) बुलंदशहर में
(C) लखनऊ में
(D) गोरखपुर में