सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उत्तराखंड में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?
Question Asked : [Uttarakhand Lower Sub (Pre) 2010]

(A) 3 सीटें
(B) 4 सीटें
(C) 5 सीटें
(D) 10 सीटें

2. उत्तराखंड की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) श्रीमती कमला बेनीवाल
(B) श्रीमती मृदुला सिन्हा
(C) श्रीमती मारग्रेट अल्वा
(D) श्रीमती शीला दीक्षित

3. उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2012]

(A) श्रीमती मारग्रेट अल्वा
(B) श्री सुदर्शन अग्रवाल
(C) श्री बी एल जोशी
(D) श्री सुरजीत सिंह बरनाला

4. उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA Mains, 2007], [Uttarakhand PCS Mains, 2006]

(A) नारायण दत्त तिवारी
(B) नित्यानंद स्वामी
(C) भगत सिंह कोश्यारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. वशिष्ठ गुफा कहां स्थित है?
Question Asked : [Uttarakhand Lower Sub. Pre. 2010]

(A) चमोली
(B) उत्तरकाशी
(C) टिहरी
(D) पिथौरागढ़

6. ‘गढ़ केसरी’ नाम से कौन प्रसिद्ध थे?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2006]

(A) मुकुंदी लाल
(B) अनसुइया प्रसाद बहुगुणा
(C) भैरव दत्त धूलिया
(D) जोध सिंह नेगी

7. टिहरी गढ़वाल में ‘ढांडक आंदोलन’ संबंधित था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2005]

(A) कृषकों से
(B) मजदूरों से
(C) सेना से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. कुमाऊँ का पौराणिक नाम था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2007], [Uttarakhand UDA/LDA Mains, 2007]

(A) केदार खंड
(B) रेवा खंड
(C) हेमवत खंड
(D) मानस खंड

9. श्रीनगर पंवार राजवंश का संस्थापक था?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA Mains, 2007]

(A) विजय पाल
(B) पृथ्वीपति शाह
(C) अजय पाल
(D) मान शाह

10. कुमाऊँ का प्रथम कमिश्नर कौन था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) ई. गार्डनर
(B) सर हेनरी रैमजे
(C) जी डब्ल्यू. ट्रेल
(D) जे एच ब्रैटन

11. ‘टिहरी राज्य प्रजा मंडल’ की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) श्री देव सुमन
(B) बद्रीनाथ पांडेय
(C) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली
(D) इंद्रमणि बडोनी

12. नैनीताल में ‘कुमाऊं परिषद’ का गठन किया गया था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2002]

(A) 1906 में
(B) 1916 में
(C) 1926 में
(D) 1936 में

13. खुड़बुड़ा का युद्ध कब हुआ था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) 1800 ई. में
(B) 1804 ई. में
(C) 1710 ई. में
(D) 1805 ई. में

14. कुमायूं में गोरखा शासन कब स्थापित हुआ?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) वर्ष 1790 में
(B) वर्ष 1792 में
(C) वर्ष 1815 में
(D) वर्ष 1865 में

15. उत्तर प्रदेश के किस जिले में देश के प्रथम पुलिस संग्रहालय की स्थापना की गई?
Question Asked : [UPPCS Mains 2014]

(A) इलाहाबाद
(B) आगरा
(C) गाजियाबाद
(D) लखनऊ