सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उत्तराखंड का उच्च न्यायालय कहां स्थित है?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA Pre. 2007]

(A) देहरादून
(B) अल्मोड़ा
(C) नैनीताल
(D) श्रीनगर

2. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान कहां स्थित है?
Question Asked : [Uttarakhand Lower Sub. Pre. 2010]

(A) उत्तरकाशी
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) पौड़ी

3. भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA Pre. 2003]

(A) दिल्ली में
(B) देहरादून में
(C) भोपाल में
(D) कोलकाता में

4. बद्रीनाथ मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA Pre. 2003]

(A) चमोली जनपद में
(B) रुद्रप्रयाग जनपद में
(C) टिहरी जनपद में
(D) उत्तरकाशी जनपद में

5. ‘मौण-मेला’ किस स्थान पर लगता है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) लोहाघाट
(B) बागेश्वर
(C) चंपावत
(D) देवीधुरा

6. ‘जाड़’ उत्तराखंड की किस जनजाति से संबंधित है?
Question Asked : [Uttarakhand Lower Sub. Pre. 2010]

(A) भोटिया
(B) बोक्सा
(C) जौनसारी
(D) बनरौत

7. उत्तराखंड की किस जनजाति द्वारा ऋतु प्रवास किया जाता है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2010]

(A) थारू
(B) भोक्सा
(C) भोटिया
(D) राजी

8. कौन-सा उद्योग उत्तराखंड की आय में सबसे अधिक योगदान करता है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2012]

(A) बिजली
(B) पर्यटन
(C) वन
(D) परिवहन

9. उत्तराखंड राज्य की सबसे बड़ी जल-विद्युत परियोजना है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2012]

(A) शारदा परियोजना
(B) खादोरी परियोजना
(C) पथरी परियोजना
(D) टिहरी परियोजना

10. खतलिंग ग्लेशियर कहां​ स्थित है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2012]

(A) टिहरी गढ़वाल जिले में
(B) उत्तरकाशी जिले में
(C) चमोली जिले में
(D) पिथौरागढत्र जिले में

11. कौन-सा ताल उत्तराखंड के ‘रहस्य ताल’ के नाम से जाना जाता है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2012]

(A) नैनीताल
(B) सातताल
(C) रूपकुंड
(D) नौकुचियाताल

12. महान पर्वत श्रृंखला स्थित है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2002]

(A) देहरादून के निकट
(B) हरिद्वार के निकट
(C) ऋषिकेश के निकट
(D) हल्द्वानी के निकट

13. दून (Doon) किसे कहते है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2012]

(A) उत्तराखंड में संरचनात्मक घाटियो को
(B) नदी-घाटियों को
(C) अल्पाइन घास के मैदानों को
(D) संकरी-घाटियों को

14. ‘ब्रह्मकमल’ प्राकृतिक रूप से पाया जाता है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Mains, 2006]

(A) काजीरंगा वनों में
(B) नीलगिरि वनों में
(C) शांत घाटी में
(D) फूलों की घाटी में

15. उत्तराखंड का राज्य पुष्प क्या है?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA Pre. 2003]

(A) बुरांश
(B) कमल
(C) ब्रह्मा कमल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं