सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मुंडा परंपरा का ‘रिजगढ़’ किस स्थल से संबंधित है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) रोहतासगढ़
(B) बीजनगढ़
(C) पालीगढ़
(D) राजगीर

2. साफा होर आंदोलन किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) मुंडा
(B) हो
(C) संथाल
(D) खड़िया

3. संथाल परगना क्षेत्र के अति प्राचीन काल में क्या कहा जाता था?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) नरीखंड
(B) मान-वर्जिका
(C) करतासिना
(D) इनमें से कोई नहीं

4. 1857 की क्रांति में संपूर्ण सिंहभूम क्षेत्र में क्रांतिकारियों के प्रमुख नेता कौन थे?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) राजा दुर्जन साल
(B) राजा अर्जुन सिंह
(C) ठाकुर विश्वनाथ शाही
(D) टिकैत उमराव सिंह

5. बिहार में पागलखाना कहां पर स्थित है?
Question Asked : [43th BPSC (Pre) 1999] [42th BPSC (Pre) 1997]

(A) धनबाद
(B) नालंदा
(C) पटना
(D) रांची

6. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : [39th BPSC (Pre) 1994]

(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1971

7. बिहार में तेल शोधक कारखाना कहाँ है?
Question Asked : [44th BPSC (Pre) 2000]

(A) सिंहभूम में
(B) रुद्रसागर में
(C) बरौनी में
(D) रांची में

8. बिहार में पहली चीनी मिल स्थापित हुई?
Question Asked : [40th BPSC (Pre) 1995]

(A) मरहौरा में
(B) बेतिया में
(C) मोतिहारी में
(D) पटना में

9. ‘राजनीति रत्नाकर’ का लेखक है?
Question Asked : [60th to 62th BPSC (Pre) 2016]

(A) चंदेश्वर
(B) विद्यापति
(C) ज्योतिरेश्वर
(D) हरिब्रह्रादेव

10. बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई है?
Question Asked : [60th to 62th BPSC (Pre) 2016]

(A) 3410 किमी.
(B) 3587 किमी.
(C) 4595 किमी.
(D) 4707 किमी.

11. सूर्य मंदिर किस नगर में स्थित है?
Question Asked : [44th BPSC (Pre) 2000]

(A) गया
(B) बौद्धगया
(C) देव
(D) रांची

12. जमशेदपुर किस नदी के किनारे स्थित है?
Question Asked : [45th BPSC (Pre) 2001]

(A) दामोदर
(B) ब्राह्राणी
(C) स्वर्णरेखा
(D) अजय

13. बिहार में लौह-अयस्क प्राप्त होता है?
Question Asked : [41th BPSC (Pre) 1996]

(A) लोहदरगा जिले में
(B) दुमका जिले में
(C) धनबाद जिले में
(D) सिंहभूम जिले में

14. बिहार में कोयले का अनुमानित भंडार है?
Question Asked : [52th BPSC (Pre) 2008]

(A) 1260 करोड़ टन
(B) 303 करोड़ टन
(C) 25310 करोड़ टन
(D) 16 करोड़ टन

15. बिहार में कृषि के अंतर्गत क्षेत्र
Question Asked : [44th BPSC (Pre) 2000]

(A) 95 लाख हेक्टेयर
(B) 85 लाख हेक्टेयर
(C) 89 लाख हेक्टेयर
(D) 89.9 लाख हेक्टेयर