सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. झारखंड के साधन का मुख्य व्यवसाय क्या है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) शिकार
(B) खेती
(C) व्यापार
(D) बुनाई करना

2. झारखंड के किस जिले में लाह का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) रांची
(B) खूंटी
(C) पश्चिम सिंहभूम
(D) गुमला

3. झारखंड में कितने प्रकार की फसलें पैदा होती हैं?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

4. सीएएमपीए (CAMPA) से क्या तात्पर्य है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) झारखंड प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण
(B) झारखंड अवनीकरण कोष प्रबंधन और नीति प्राधिकरण
(C) झारखंड प्रतिपूरक संघ कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

5. पारसनाथ पहाड़ की ऊंचाई कितनी है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) 1600 मीटर
(B) 1565 मीटर
(C) 1365 मीटर
(D) 1260 मीटर

6. झारखंड का शिमला किसे कहा जाता है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2011]

(A) हजारीबाग
(B) नेतराहट
(C) बोकारो
(D) रांची

7. तिलैया बांध किस नदी पर स्थित है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) दामोदर
(B) बराकर
(C) कोनार
(D) उसरी

8. झारखंड किस गोलार्द्ध में स्थित है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2011]

(A) पूरब
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

9. झारखंड राज्य मुख्यत: किस जलवायु क्षेत्र के तहत आता है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) उष्णकटिबंधीय मानसून
(B) उष्णकटिबंधीय नमी
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

10. झारखंड पार्टी के संस्थापक थे?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2011]

(A) जयपाल सिंह
(B) शिबू सोरेन
(C) कड़िया मुंडा
(D) बाबूलाल मरांडी

11. झारखंड का राजकीय फूल कौन सा है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2003]

(A) गुलाब
(B) कमल
(C) पलाश
(D) गेंदा

12. झारखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) शिबू सोरेन
(B) मधु कोड़ा
(C) बाबूलाल मरांडी
(D) अर्जुन मुंडा

13. झारखंड राज्य में कितने जिले हैं?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) 18 जिले
(B) 20 जिले
(C) 22 जिले
(D) 24 जिले

14. ताना भगत आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) अप्रैल, 1912
(B) अप्रैल, 1913
(C) अप्रैल, 1914
(D) अप्रैल, 1915

15. छोटा नागपुर का क्षेत्र ब्रिटिश शासन के अंतर्गत कब आया था?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) 1764
(B) 1765
(C) 1972
(D) 1973