सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. तवा किस नदी की सहायक नदी है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) पार्वती
(D) महानदी

2. बाण सागर परियोजना किस नदी पर स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1999]

(A) केन
(B) नर्मदा
(C) इंद्रावती
(D) सोन

3. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहां है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1998]

(A) अमरकंटक
(B) मंडला
(C) बिलासपुर
(D) जबलपुर

4. चंबल नदी का उद्गम कहां से होता है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2000]

(A) भिंड
(B) रतलाम
(C) महू
(D) उज्जैन

5. बेतवा नदी के किनारे स्थित शहर है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2014]

(A) ओरछा
(B) उज्जैन
(C) मंडीदीप
(D) मुरैना

6. मध्य प्रदेश का कौन सा शहर सिंधु गंगा के मैदानों में है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2010]

(A) ग्वालियर
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

7. मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन ‘पचमढ़ी’ कहां स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) राजपीपला पहाड़ियां
(B) महादेव पहाड़ियां
(C) मैकाल श्रेणी
(D) गाविलगढ़ पहाड़ियां

8. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी का नाम क्या है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2000]

(A) जानापाव
(B) धूपगढ़
(C) बागली
(D) देवगढ़

9. मध्यप्रदेश में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) मानसून प्रकार
(B) भूमध्यरेखीय प्रकार
(C) भूमध्यसागरीय प्रकार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल कितना है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) 4.43 लाख वर्ग किलोमीटर
(B) 3.39 लाख वर्ग किलोमीटर
(C) 4.86 लाख वर्ग किलोमीटर
(D) 5.27 लाख वर्ग किलोमीटर

11. मध्यप्रदेश में विधानसभा सीट कितनी है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2013]

(A) 230 सीट
(B) 232 सीट
(C) 225 सीट
(D) 216 सीट

12. वर्तमान में मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2012]

(A) ईश्वरदास रोहाणी
(B) मुकुंद नेवालकर
(C) श्रीनिवास तिवारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2012]

(A) विमला शर्मा
(B) विजयाराजे सिंधिया
(C) निर्मला यादव
(D) उमा भारती

14. मध्य प्रदेश का राज्य पक्षी क्या है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2004]

(A) मोर
(B) दूधराज
(C) कबूतर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. मध्यप्रदेश के किस संभाग में सबसे अधिक जिले शामिल है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2006]

(A) इंदौर
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल