सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. किस संस्थान ने एक नया ड्रोन अनुसंधान केंद्र खोला?

(A) आई.आई.टी. मुंबई
(B) आई.आई.टी. रूड़की
(C) आई.आई.टी. मद्रास
(D) आई.आई.टी. खड़गपुर

2. भारतीय थल सेना में कितनी महिला कार्यरत है?
3. भारतीय सेना में कितनी महिलायें कार्यरत हैं?
4. उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) सतपाल महाराज
(B) तीरथ सिंह रावत
(C) पुष्कर सिंह धामी
(D) भुवन चन्द्र खण्डूरी

5. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) तीरथ सिंह रावत
(B) भगत सिंह कोश्यारी
(C) पुष्कर सिंह धामी
(D) त्रिवेंद्र सिंह रावत

6. भाजपा (BJP) की कितने राज्यों में सरकार है?
7. गोवा के मुख्यमंत्री और राज्यपाल 2022
8. गोवा के मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) मनोहर पर्रिकर
(B) प्रमोद सावंत
(C) लक्ष्मीकांत पारसेकर
(D) विजय सरदेसाई

9. उत्तराखंड के वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रेम चन्द अग्रवाल
(B) तीरथ सिंह रावत
(C) ऋतु खंडूरी
(D) पुष्कर सिंह धामी

10. उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?

(A) बछेंद्री पाल
(B) कबूतरी देवी
(C) ऋतु खंडूरी
(D) श्वेता खंडूरी

11. उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष 2022

(A) डेजी ठाकुर
(B) विमला बाथम
(C) जरीना उस्मानी
(D) जयंती पटनायक

12. गोवा के मुख्यमंत्री कौन है 2022

(A) मनोहर पर्रिकर
(B) प्रमोद सावंत
(C) लक्ष्मीकांत पारसेकर
(D) विजय सरदेसाई

13. अजमेर का पहला मुख्यमंत्री कौन था?

(A) हीरालाल शास्त्री
(B) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
(C) हरिभाऊ उपाध्याय
(D) भागीरथ चौधरी

14. भट्ट मथुरानाथ शास्त्री का जन्म कहां हुआ था?

(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) बीकानेर

15. मणिपुर के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) ओकरम इबोबी सिंह
(B) राधाबिनोद कोइजाम
(C) एन बीरेन सिंह
(D) वाहेंगबाम निपाम्चा सिंह