सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मध्य प्रदेश में तेल शोधक कारखाना किस जिले में ​प्रस्तावित है?
Question Asked : MPPCS Pre. 1994

(A) ग्वालियर
(B) इंदौर
(C) सागर
(D) रीवा

2. भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरू हुआ था?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2005]

(A) 1956
(B) 1959
(C) 1966
(D) 1969

3. मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय कहां पर स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2000]

(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर

4. कौन सा पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2008]

(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) विक्रम पुरस्कार
(C) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(D) खेल रत्न पुरस्कार

5. इकबाल सम्मान मध्य प्रदेश में किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1996]

(A) राष्ट्रीय एकता
(B) सांप्रदायिक सद्भभावना
(C) शौर्य
(D) रचनात्मक उर्दू लेखन

6. रश्मिरेखा नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2017]

(A) गजानन माण्धव ‘मुक्तिबोध’
(B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(C) हरिशंकर परसाई
(D) भवानी प्रसाद मिश्र

7. ‘जरा याद करो कुर्बानी’ गाने के रचयिता कौन है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2000]

(A) जावेद अख्तर
(B) प्रदीप
(C) नुसरत फतेह अली खान
(D) रघुपति सहाय ‘फिराक’

8. खैरागढ़ किसके लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2004]

(A) विशाल किला
(B) राष्ट्रीय उद्यान
(C) प्राकृतिक झरने
(D) संगीत विश्वविद्यालय

9. लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कहां स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2004]

(A) ग्वालियर
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

10. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2018]

(A) 1952
(B) 1957
(C) 1960
(D) 1961

11. मध्य प्रदेश में जीवाश्म उद्यान स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2014]

(A) सीधी में
(B) मंडला में
(C) शिवपुरी में
(D) खंडवा में

12. मध्यप्रदेश का कौन सा क्षेत्र सफेद शेरों के लिए प्रख्यात है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1995]

(A) मालवा
(B) छत्तीसगढ़
(C) बघेलखंड
(D) इनमें से कोई नहीं

13. मध्य प्रदेश में रावण की पूजा कहां की जाती है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) सागर जिले का ढाना गांव
(B) शाहजापुर जिले का भादखेड़ी गांव
(C) जबलपुर का सीहोदा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से मध्य प्रदेश में त्योतिर्लिंगों की संख्या कितनी है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) 1 संख्या
(B) 2 संख्या
(C) 3 संख्या
(D) 4 संख्या

15. मध्यप्रदेश में ‘कान्हा बाबा का मेला’ कहां लगता है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2010]

(A) होशंगाबाद
(B) सोडलपुर
(C) बड़वानी
(D) रीवा