सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सबसे कम वन क्षेत्र है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2013]

(A) दुर्ग
(B) जांजगीर चंपा
(C) कवर्धा
(D) महासमुंद

2. छत्तीसगढ़ के जनपदों में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सबसे छोटा है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2011]

(A) दंतेवाड़ा
(B) कवर्धा
(C) रायपुर
(D) दुर्ग

3. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जनपद कौन सा है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2011]

(A) कोरबा
(B) बस्तर
(C) दंतेवाड़ा
(D) रायपुर

4. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थी?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2005]

(A) गंगा पोटाई
(B) करुणा शुक्ला
(C) मिनीमाता
(D) रश्मि देवी

5. रायपुर के नगर निगम का दर्जा कब मिला?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2016]

(A) वर्ष 1951 में
(B) वर्ष 1956 में
(C) वर्ष 1961 में
(D) वर्ष 1967 में

6. छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु क्या है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2013]

(A) शेर
(B) सांभर
(C) जंगली भेंसा
(D) हिरण

7. छत्तीसगढ़ राज्य कब अस्तित्व में आया?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2018]

(A) 1.12.2001
(B) 1.10.2001
(C) 1.11.2000
(D) 1.12.2000

8. सीताबेंगरा के गुफा में नाट्यशाला स्थित है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2018]

(A) रायगढ़ में
(B) रामगढ़ में
(C) नवागढ़ में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. प्रथम खुली जेल कहाँ स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2017]

(A) होशंगाबाद
(B) गुना
(C) कटनी
(D) झाबुआ

10. भोपाल गैस त्रासदी का कारण कौन सी गैस थी ?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1998]

(A) क्लोरीन
(B) एम आई सी
(C) अमोनिया
(D) फॉस्जीन

11. मध्य प्रदेश का कौनसा शहर ऊर्जा राजधानी के नाम से जाना जाता है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2013]

(A) भोपाल
(B) सिंगरौली
(C) जबलपुर
(D) इंदौर

12. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड का मुख्यालय कहां है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1997]

(A) कोरबा
(B) बिलासपुर
(C) रायपुर
(D) अंबिकापुर

13. मध्य प्रदेश मैं पीतमपुर किसके लिए जाना जाता है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1994]

(A) कागज
(B) जूट
(C) ऑटोमोबाइल
(D) एल्युमीनियम

14. मालनपुर प्रौद्योगिकी केंद्र किस जिले में स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1994]

(A) भिंड
(B) मुरैना
(C) ग्वालियर
(D) शिवपुरी

15. मध्यप्रदेश में नोट छापने का कारखाना कहां है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2000]

(A) जबलपुर
(B) देवास
(C) ग्वालियर
(D) नेपानगर