सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. गंगा दशहरा कब मनाया जाता है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2018]

(A) चैत्र
(B) वैशाख
(C) ज्येष्ठ
(D) आषाढ़

2. मातर त्यौहार कौन मनाते है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2015]

(A) कृषक
(B) यादव (राऊत)
(C) मछुआरा
(D) बुनकर

3. माटी त्यौहार किस संभाग की जनजातियां मनाती हैं?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2017]

(A) बस्तर संभाग
(B) सरगुजा संभाग
(C) बिलासपुर संभाग
(D) रायपुर संभाग

4. मौरमदेव मंदिर का निर्माण किस शताब्दी में होना माना जाता है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2018]

(A) 14वीं
(B) 11वीं
(C) 2वीं
(D) 5वीं

5. मामा भांजा का मंदिर कहां पर स्थित है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2005]

(A) बारसूर
(B) ताला
(C) आरंग
(D) रतनपुर

6. छत्तीसगढ़ की प्राचीन भाषा का नाम क्या था?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2016]

(A) हल्बी
(B) अवधी
(C) कोसली
(D) महाकांतरीए

7. श्यामा स्वप्न के रचयिता कौन है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2014]

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) ठाकुर जगमोहन सिंह
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) डॉ. हीरालाल

8. छत्तीसगढ़ में सबसे ऊंचा जलाशय कौन सा है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2008]

(A) रविशंकर जलाशय
(B) कोडार जलाशय
(C) मिनीमाता जलाशय
(D) सोंढूर जलाशय

9. छत्तीसगढ़ राज्य की औसत वार्षिक वर्षा कितनी है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2011]

(A) 1400-1425 मिमी.
(B) 1390-1400 मिमी.
(C) 1425-1450 मिमी.
(D) 1300-13258 मिमी.

10. कोंडागांव किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2015]

(A) शबरी
(B) दूधनदी
(C) नारंगी
(D) इंदावती

11. बिरकोनी औद्योगिक विकास केंद्र स्थित है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2014]

(A) दुर्ग
(B) कवर्धा
(C) रायपुर
(D) महासमुंद

12. छत्तीसगढ़ में जूट उद्योग किस स्थान पर है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2013]

(A) रायगढ़
(B) धमतरी
(C) महासमुंद
(D) कोरिया

13. छत्तीसगढ़ राज्य में हीरा कहां पर पाया जाता है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2003]

(A) रायगढ़
(B) जगदलपुर
(C) रायपुर
(D) राजनांदगांव

14. छत्तीसगढ़ का प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र कौन सा है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2011]

(A) कोरबा
(B) मांड रायगढ़
(C) सोनहट
(D) लखनपुर

15. भैरमगढ़ अभ्यारण्य किस जिले में है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2015]

(A) बीजापुर
(B) दंतेवाड़ा
(C) कबीरधाम
(D) जशपुर