सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत में पाकिस्तान के राजदूत कौन है?

(A) करमबीर सिंह
(B) मोइन उल हक
(C) आसिफ अली जरदारी
(D) इमरान खान

2. नेशनल वुड फॉसिल पार्क कहाँ स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1999]

(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) चुरु
(D) सीकर

3. राजस्थान के किस शहर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) उदयपुर
(B) कोटा
(C) बांसवाड़ा
(D) अलवर

4. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त कौन है?

(A) करमबीर सिंह
(B) मोइन उल हक
(C) आसिफ अली जरदारी
(D) इमरान खान

5. राजस्थान में सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत गृह स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2013]

(A) माही डेम व जवाहर सागर डेम पर
(B) रावतभाटा व राणा प्रताप डेम पर
(C) छबड़ा व सूरतगढ़ में
(D) छबड़ा व राजवभाटा में

6. राजस्थान में तांबा जिला किसे कहा जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) भीलवाड़ा
(B) नागौर
(C) खेतड़ी
(D) नीमला

7. विश्व बैंक के नए अध्यक्ष कौन है?

(A) इवानोवा जियोजींवा
(B) डेविड माल्पास
(C) रॉबर्टो अजेवेडो
(D) क्रिस्टीन लेगार्ड

8. राजस्थान की कूबड़ पट्टी कहां है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2007]

(A) भरतपुर अलवर
(B) कोटा बूंदी
(C) बांसवाड़ा डूंगरपुर
(D) नागौर अजमेर

9. राजस्थान राज्य में मुख्यत: कोयले की किस्म पाई जाती है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2016]

(A) लिग्नाइट
(B) पीट
(C) एंथ्रेसाइट
(D) बिटुमिनस

10. राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2016]

(A) 1999-2000
(B) 2011-12
(C) 1986-87
(D) 2004-05

11. वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2007]

(A) जयनारायण व्यास
(B) गोकुलभाई भट्ट
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) माणिक्य लाल वर्मा

12. राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कितनी बार लगाया गया?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2013]

(A) 2 बार
(B) 6 बार
(C) 4 बार
(D) 7 बार

13. वीर भारत सभा की स्थापना किसने की?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1994, 1996]

(A) जोरावर सिंह बारहट
(B) गोकुल द्वारा असावा
(C) मास्टर आदित्येंद्र
(D) विजय सिंह पथिक

14. राजस्थान का प्रथम चौहान राज्य था?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1993]

(A) अजमेर
(B) रणथम्मौर
(C) हाड़ौती
(D) नाडोल

15. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) महाराणा प्रताप सिंह
(B) राणा सांगा
(C) राणा कुंभा
(D) पृथ्वीराज चौहान