सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. सास बहू का मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1994]

(A) अरचूना में
(B) नागदा में
(C) सोमनाथ में
(D) आहड़ में

2. लोकदेवता मल्लीनाथ जी का मंदिर कहां पर है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2007]

(A) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(B) नगला जहाज (भरतपुर)
(C) साथूं गांव (जालौर)
(D) पांचोटा गांव (जालौर)

3. राजस्थान में ऊंट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2007]

(A) गोगाजी
(B) तेजाजी
(C) पाबूजी
(D) केसरिया कुंवर

4. राजस्थान लोक साहित्य में किस देवी-देवता का गीत सबसे लंबा है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1997]

(A) जीण माता
(B) आई माता
(C) मल्लीनाथ जी
(D) रामदेवजी

5. दुग्ध-उत्पादन हेतु गाय की प्रसिद्ध नस्लें हैं?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1997]

(A) थारपारकर एवं राठी
(B) राठी एवं नागौरी
(C) मालवी एवं थारपारकर
(D) मेवाती एवं मालवी

6. अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1994]

(A) मिट्टी अवक्रमण को नियंत्रित करना
(B) थार मरुस्थल के प्रसार को रोकना
(C) वनों के नष्ट होने को रोकना
(D) पारिस्थितिकी स्थिरता को बनाए रखना

7. राजस्थान के किस क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते हैं?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) मध्य
(B) दक्षिणी
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिमी

8. राजस्थान के किस क्षेत्र में विंध्य पठार विस्तार है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) उत्तर पूर्व
(B) दक्षिण पूर्व
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण पश्चिम

9. सागर झील में किस देवी का मंदिर स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2013]

(A) कुंजल माता
(B) शीला देवी
(C) बवन देवी
(D) शाकम्भरी देवी

10. मिट्टी से बना बांध कौन सा है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1996]

(A) मेजा
(B) पांचना
(C) जाखम
(D) जवाई

11. राजस्थान में मानसून वर्षा किस दिशा में बढ़ती है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2008]

(A) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण से उत्तर

12. किस खुशबूदार उपज के उत्पादन के लिए नागौर प्रसिद्ध है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2007]

(A) जीरा (Cumin Seeds)
(B) मेथी (Fenugreek)
(C) लहसुन (Garlic)
(D) धनिया (Coriander)

13. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक गेहूं पैदा होता है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(C) गंगानगर
(D) जोधपुर

14. राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1993]

(A) अजमेर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) पाली

15. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर