सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राजस्थान में केंद्रीय भेड़ प्रजनन केंद्र कहां स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1992]

(A) अविका नगर
(B) बॉकलियाय
(C) जोड़बीड़
(D) फतेहपुर

2. राजस्थान में टायर एवं ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना स्थापित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1997]

(A) केलवा
(B) कांकरोली
(C) करौली
(D) कोटपुतली

3. राजस्थान का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2008]

(A) कोटा
(B) पाली
(C) ब्यावर
(D) भीलवाड़ा

4. राजस्थान में कितने जिला उद्योग केंद्र कार्यरत है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2016]

(A) 33
(B) 29
(C) 36
(D) 31

5. कौनसा उद्योग राजस्थान का सबसे प्राचीन व संगठित उद्योग है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1992]

(A) सीमेंट उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) वनस्पति घी उद्योग

6. राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1999]

(A) पंडित झाबरमल शर्मा
(B) विजय सिंह पंथिक
(C) मुनीजित विजय
(D) हर विलास शारदा

7. रसिक रत्नावली के लेखक थे?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1999]

(A) नागरिदास
(B) माधोदास दधवाड़िया
(C) नरहरि दास
(D) कवि हरिषेण

8. मालती माधव के लेखक थे?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1999]

(A) भास
(B) भवभूति
(C) शूद्रक
(D) हर्ष

9. वंश भास्कर के रचयिता कौन है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2016]

(A) बांकीदास
(B) गौरी शंकर ओझा
(C) कविराज श्यामलदास
(D) सूर्यमल मिश्रण

10. राजस्थानी साहित्य की एक प्रारंभिक रचना ‘हंसावली’ रचित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2016]

(A) असाईत द्वारा
(B) ईसरदास द्वारा
(C) हेमचंद्र द्वारा
(D) श्रीधर व्यास द्वारा

11. राजस्थान राज्य में पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2016]

(A) रिपुदमन सिंह
(B) परमजीत सिंह
(C) करण सिंह
(D) गोपाल सैनी

12. ‘सेवण घास’ किस जिले में विस्तृत रूप में उगती है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1996]

(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) सीकर

13. संयुक्त राष्ट्र वेसक दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2004]

(A) 1 अक्टूबर
(B) 1 दिसंबर
(C) 1 अप्रैल
(D) मई माह में पूर्णिमा के दिन

14. राजस्थान के भूभाग क्षेत्रफल कितना भाग रेगिस्तान है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) लगभग एक चौथाई
(B) लगभग एक तिहाई
(C) लगभग आधा
(D) लगभग दो तिहाई

15. राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2016]

(A) भील
(B) तेरहताली
(C) कालबेलिया
(D) सहरिया