सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राजस्थान राज्य महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष 2022

(A) सुमन शर्मा
(B) डॉ. सरिता सिंह
(C) रेहाना रियाज चिश्ती
(D) कांता खतूरिया

2. राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कौन है?

(A) रेहाना रियाज चिश्ती
(B) सुमन शर्मा
(C) डॉ. सरिता सिंह
(D) कांता खतूरिया

3. विश्व बैंक (World Bank) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) जिम योंग किम
(B) रॉबर्टो अजेवेडो
(C) क्रिस्टीन लेगार्ड
(D) डेविड माल्पास

4. विश्व बैंक (World Bank) के वर्तमान अध्यक्ष 2022

(A) जिम योंग किम
(B) रॉबर्टो अजेवेडो
(C) क्रिस्टीन लेगार्ड
(D) डेविड माल्पास

5. गोवा में राष्ट्रवाद के जनक कौन थे?

(A) अर्जुन वैद्य
(B) डॉ. टी. बी. कुन्हा
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) डॉ दिनेश शर्मा

6. प्राण कृष्ण पारिजा कौन थे?

(A) लेखक
(B) अर्थशास्त्री
(C) वनस्पति विज्ञानी
(D) जंतु विज्ञानी

7. भारत की पहली महिला डॉक्टर कौन थी?

(A) पंडिता रमाबाई
(B) रुखमाबाई
(C) आनंदीबाई जोशी
(D) कादम्बिनी गांगुली

8. चिपको आंदोलन किससे संबंधित था?

(A) जनजातियों के भू अधिकार
(B) वनों की वाणिज्यिक कटाई
(C) दलितों पर अत्याचार
(D) कृषकों के अधिकार

9. वोहरा समिति रिपोर्ट (1993) किस क्षेत्र से संबंधित है?

(A) पुलिस सुधार
(B) निर्वाचन सुधार
(C) न्यायिक सुधार
(D) बाजार सुधार

10. गरम हवा फिल्म किस घटना से संबंधित है?

(A) सिपाही विद्रोह
(B) नील क्रांति
(C) भारत का विभाजन
(D) पाइक विद्रोह

11. चाबहार बंदरगाह कहां स्थित है?

(A) अफगानिस्तान
(B) तुर्की
(C) संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.)
(D) ईरान

12. क्वाड (QUAD) में कौन-कौन से देश शामिल है?

(A) अमेरिका और जापान
(B) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(C) चीन और पाकिस्तान
(D) A और B दोनों

13. क्वाड (QUAD) का मुख्यालय कहाँ है?

(A) कतार
(B) भारत
(C) बेल्जियम
(D) जापान

14. जुलु जनजाति कहाँ पाई जाती है?

(A) न्यूज़ीलैंड में
(B) आस्ट्रेलिया में
(C) मोरक्को में
(D) दक्षिण अफ्रीका में

15. रेगिस्तानी पौधे रात में क्यों खिलते हैं?

(A) उनमें फूल खिलना (पुष्पित होना) कम तापमान द्वारा नियंत्रित होता है
(B) वे चंद्रमा की दशाओं के प्रति संवेदनशील होते हैं
(C) रेगिस्तानी कीड़े दिन के समय फूलों को खा जाते हैं
(D) रेगिस्तानी कीड़े रात के समय सक्रिय होते हैं