सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश का प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2008, 2012]

(A) लखनऊ में
(B) चित्रकूट में
(C) कानपुर में
(D) बांदा में

2. उत्तर प्रदेश में स्थापित प्रथम संगीत विश्वविद्यालय कौन है?
Question Asked : [UP Lower Sub (Mains) 2013]

(A) प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद
(B) भारत कला भवन, वाराणसी
(C) भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय, लखनऊ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. काशी विद्यापीठ के संस्थापक कौन है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2016]

(A) पंडित मदन मोहन मालवीय
(B) आचार्य नरेंद्र देव
(C) बाबू शिव प्रसाद गुप्त
(D) महात्मा गांधी

4. उत्तर प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालय की संख्या कितनी है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2013]

(A) 2 कृषि विश्वविद्यालय
(B) 3 कृषि विश्वविद्यालय
(C) 4 कृषि विश्वविद्यालय
(D) 5 कृषि विश्वविद्यालय

5. उत्तर प्रदेश में कितने राज्य विश्वविद्यालय हैं?
Question Asked : [UPPCS Mains 2017]

(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15 से अधिक

6. उत्तर प्रदेश में कितने सामान्य केंद्रीय विश्वविद्यालय है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2016]

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

7. उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2015]

(A) 1950 में
(B) 1960 में
(C) 1965 में
(D) 1970 में

8. उत्तर प्रदेश में आलू का अनुसंधान केंद्र किस जिले में स्थित है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2014]

(A) फर्रुखाबाद
(B) मेरठ
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद

9. उत्तर प्रदेश गन्ना अनुसंधान कौंसिल अवस्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2015]

(A) मेरठ में
(B) कानपुर में
(C) लखनऊ में
(D) शाहजहांपुर में

10. कृत्रिम अंग निर्माण केन्द्र राज्य में कहॉं पर है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2017]

(A) वाराणसी
(B) प्रयागराज
(C) कानपुर
(D) आगरा

11. स्कूल ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी प्रदेश में कहां पर स्थित है?
Question Asked : [UP Lower Sub (Mains) 2013]

(A) रामपुर में
(B) गोरखपुर में
(C) झांसी में
(D) सहारनपुर में

12. सैयद सालार मेला कहाँ लगता है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2011]

(A) बहराइच में
(B) बाराबंकी में
(C) फतेहपुर सीकरी में
(D) गोंडा में

13. उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य कौनसा है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2010]

(A) कत्थक
(B) भरतनाट्यम
(C) ओडिसी
(D) कुचीपुड़ी

14. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2016]

(A) आगरा में
(B) लखनऊ में
(C) कानपुर में
(D) वाराणसी में

15. लठमार होली कहां की प्रसिद्ध है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2016]

(A) वृदांवन में
(B) बरसाना में
(C) मथुरा में
(D) गोकुल में