सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ‘गढ़देश सेवा संघ’ का गठन किसने किया?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2012]

(A) श्री देव सुमन
(B) बद्रीदत्त पांडे
(C) रामपाल
(D) गोपीचंद

2. उत्तर प्रदेश में जवाहर तारामंडल स्थित है?
Question Asked : [UP Lower Sub (Mains) 2015]

(A) लखनऊ में
(B) कानुपर में
(C) इलाहाबाद में
(D) गोरखपुर में

3. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में आर्यभट्ट नक्षत्रशाला स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2008]

(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) गोरखपुर
(D) रामपुर

4. उत्तर प्रदेश में प्रथम दुग्ध सहकारी समिति की स्थापना हुई थी?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2013]

(A) सहारनपुर में
(B) वाराणसी में
(C) लखनऊ में
(D) इलाहाबाद में

5. उत्तर प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?
Question Asked : [UPPCS Mains 2015]

(A) न्यायमूर्ति के एन गोयल
(B) न्यायूर्ति विशम्भर दयाल
(C) न्यायमूर्ति मुर्तजा हुसैन
(D) न्यायमूर्ति एन के मेहरोत्रा

6. उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त की पदधारण अवधि है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2017]

(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 8 वर्ष

7. उत्तर प्रदेश में एक रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2006, 2012]

(A) मेरठ में
(B) नोएडा में
(C) रायबरेली में
(D) वाराणसी में

8. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2014]

(A) 1950 में
(B) 1955 में
(C) 1965 में
(D) 1976 में

9. उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की स्थापना कब की गई थी?
Question Asked : [UPPCS Mains 2015]

(A) 1947 में
(B) 1950 में
(C) 1962 में
(D) 1972 में

10. उत्तर प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा घोषित किया गया?
Question Asked : [UPPCS Mains 2008]

(A) 1979 में
(B) 1961 में
(C) 1989 में
(D) 1999 में

11. हिंडाल्को (HINDALCO) स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2013]

(A) मोदीनगर में
(B) रॉबर्ट्सगंज में
(C) मिर्जापुर जनपद में
(D) गोंडा में

12. उत्तर प्रदेश में रेणुकूट में हिंडाल्को की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2008] [UPPCS Mains 2011]

(A) सस्ते श्रम से
(B) कच्चे माल से
(C) बाजार से
(D) शक्ति के स्त्रोत से

13. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2007]

(A) मथुरा में
(B) सिंगरौली में
(C) नरौरा में
(D) अलीगढ़ में

14. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनजाति कौन सी निवास करती हैं?
Question Asked : [UP Lower Sub (Mains) 2015]

(A) थारू
(B) बुक्सा
(C) खरवार
(D) बनरावत

15. गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कहां ​स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2016]

(A) सैफई में
(B) वाराणसी में
(C) लखनऊ में
(D) मेरठ में