सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कौन-सी जनजाति की जनसंख्या उत्तराखंड की जनजातीय जनसंख्या में सर्वाधिक है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2005], [Uttarakhand UDA/LDA Mains 2007]

(A) जौनसारी
(B) भोटिया
(C) बोक्सा
(D) थारू

2. उत्तराखंड में कृषि योग्य भूमि कितने प्रतिशत है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Mains, 2002]

(A) 20%
(B) 15%
(C) 13%
(D) 50%

3. कौन-सा वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र टाइगर रिजर्व है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2006]

(A) नंदोदेवी मंडल
(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(C) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D) बिनसर वन्य जीव अभयारण्य

4. उत्तराखंड का सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर है?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA Pre 2003]

(A) अल्मोड़ा
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) ऊधमसिंह नगर

5. उत्तराखंड का क्षेत्रफल कितना है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) 60,480 वर्ग किमी.
(B) 53,483 वर्ग किमी.
(C) 55,483 वर्ग किमी.
(D) 65,480 वर्ग किमी

6. उत्तराखंड का सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जनपद है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) उत्तरकाशी
(B) देहरादून
(C) नैनीताल
(D) पौड़ी

7. किंग्री-विंग्री, नीति माणा क्या है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) दर्रें
(B) नदियां
(C) पर्वत
(D) धार्मिक स्थल

8. उत्तराखंड में कुल कितने जिले है?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA Pre. 2006]

(A) 15 जिले
(B) 12 जिले
(C) 13 जिले
(D) 10 जिले

9. उत्तराखंड किस वर्ष अस्तित्व में आया था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2002, 2006]

(A) 1 नवंबर, 2000 को
(B) 9 नवंबर, 2000 को
(C) 10 नवंबर, 2001 को
(D) 1 जनवरी, 2008 को

10. राज्य पक्षी मोनाल का प्रिय आहार है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Mains, 2002]

(A) मक्का
(B) गेहूं
(C) आलू
(D) मूंगफली

11. उत्तराखंड का राज्य पक्षी कौन सा है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2005]

(A) गोड़ावसन
(B) क्वेल
(C) मोनाल
(D) कबूतर

12. उत्तराखंड क्रांति दल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2012]

(A) डी डी पंत
(B) बद्रीदत्त पांडे
(C) दिवाकर भट्ट
(D) मथुराप्रसाद बमराडा

13. ‘उत्तराखंड के गांधी’ के रूप में किसे जाना जाता है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2012]

(A) गौरा देवी
(B) सुंदरलाल बहुगुणा
(C) माधोसिंह भंडारी
(D) इंद्रमणि बडोनी

14. ‘कूर्मांचल केसरी’ के नाम से जाना जाता है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2002]

(A) गोविंद बल्लभ पंत को
(B) हरगोविंद पंत को
(C) बद्रीदत्त पांडेय को
(D) इंद्र सिंह नयाल को

15. ‘चंद्र सिंह गढ़वाली’ का वास्तविक नाम क्या था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2005]

(A) चंद्र सिंह नेगी
(B) चंद्र सिंह भंडारी
(C) चंद्र सिंह कंडारी
(D) चंद्र सिंह बिष्ट