सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. बिहार का अद्वितीय त्योहार क्या है?
Question Asked : [41th BPSC (Pre) 1996]

(A) दीपावली
(B) बिसू
(C) विनायक चतुर्थी
(D) छठ पूजा

2. बिहार में ग्रामीण शहरी जनसंख्या का क्या अनुपात है?
Question Asked : [41th BPSC (Pre) 1996]

(A) 40 : 60
(B) 20 : 80
(C) 50 : 50
(D) 80 : 20

3. बिहार की सिंचाई क्षमता अंतत: कितनी है?
Question Asked : [40th BPSC (Pre) 1995]

(A) 89.20 लाख हेक्टेयर
(B) 90.30 लाख हेक्टेयर
(C) 91.64 लाख हेक्टेयर
(D) 92.11 लाख हेक्टेयर

4. बिहार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे लोगों की अधिकतम संख्या होने का कारण है?
Question Asked : [43th BPSC (Pre) 1995]

(A) भूमि सुधारों की असफलता
(B) राजनैति इच्छा का अभाव
(C) श्रमिक वर्ग की अधिक संख्या
(D) इनमें से सभी

5. बिहार के कुल भौगोलिक क्षेत्र का वनाच्छादित प्रतिशत है, लगभग
Question Asked : [43th BPSC (Pre) 1995]

(A) 17%
(B) 23%
(C) 27%
(D) 33%

6. बिहार बंगाल से अलग हुआ
Question Asked : [64th BPSC (Pre), 2018, 1994]

(A) 1910 में
(B) 1912 में
(C) 1921 में
(D) 1947 में

7. बिहार कब भारत में एक स्वतंत्र प्रदेश बना?
Question Asked : [64th PSC (Pre), 1996]

(A) 1897
(B) 1905
(C) 1907
(D) 1912

8. बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ?
Question Asked : [40th BPSC Pre 1995]

(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1934 में
(D) 1939 में

9. मूल रूप से बिहार शब्द का अर्थ है?
Question Asked : [40th BPSC Pre 1995]

(A) बौद्ध मठ
(B) देवदूतों की भूमि
(C) आर्य प्रदेश
(D) हरियाली का प्रदेश

10. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था?
Question Asked : [41th BPSC (Pre), 1996]

(A) शेरशाह में
(B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
(C) इब्राहीम लोदी ने
(D) राजकुमार अजीम ने

11. उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) श्री एन पी नवानी
(B) श्री ए के दास
(C) जे जन जी एस नेगी
(D) ले जन एम सी भंडारी

12. उत्तराखंड पशुधन विकास बोर्ड का प्रशिक्षण केंद्र स्थित है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) देहरादून
(B) ऋषिकेश
(C) कालसी
(D) हरिद्वार

13. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
Question Asked : [Uttarakhand Lower Sub. Pre. 2010]

(A) आर सी लाहोटी
(B) एस एच कपाडिया
(C) ए ए देसाई
(D) सी जे जोसेफ

14. हरेला (Harela) क्या है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2005]

(A) त्यौहार
(B) स्थान
(C) सब्जी
(D) फल

15. उत्तराखंड का ‘हरेला’ पर्व संबंधित है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) पौधा रोपण से
(B) लोक नृत्य से
(C) पशुपालन से
(D) इनमें से कोई नहीं