सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. विदिशा शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2010]

(A) बेतवा
(B) क्षिप्रा
(C) नर्मदा
(D) चंबल

2. मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या कितनी है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1992]

(A) 55 जिले
(B) 42 जिले
(C) 45 जिले
(D) 47 जिले

3. चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2017]

(A) खरगौन
(B) ग्वालियर
(C) झाबुआ
(D) सतना

4. गूजरी महल किसने बनवाया?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2018]

(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) मानसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

5. उदयगिरि की गुफाएं कहां स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) रायसेन
(B) विदिशा
(C) धार
(D) भोपाल

6. ‘धुमकुरिया’ किस जनजाति की सामाजिक संस्था है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) उरांव
(B) हो
(C) गोंड
(D) कोल

7. संथालों में विवाह का सबसे सामान्य रूप कौन सा है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) इतूत
(B) सांगा
(C) निर-बलोक
(D) बुपला

8. झारखंड में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1908

9. रांची विश्वविद्यालय की स्थापना किस विश्वविद्यालय से अलग करके हुई थी?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) बिहार विश्वविद्यालय
(B) पटना विश्वविद्यालय
(C) मगध विश्वविद्यालय
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

10. रजरप्पा किन नदियों के संगम पर स्थित है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) दामोदर भेरा
(B) दामोदर – शेरभूखी
(C) दामोदर बराकर
(D) दामोदर कोनार

11. ‘मारंग गोमके’ किसे कहा जाता है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) जयपाल सिंह
(B) के एस सिंह
(C) शिबू सोरेन
(D) बिरसा मुंडा

12. झारखंड राज्य की राजधानी कौन सी है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2003]

(A) जमशेदपुर
(B) पटना
(C) रांची
(D) धनबाद

13. झारखण्ड राज्य की स्थापना कब हुई?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2003]

(A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2001

14. बिहार में तसर रेशम उद्योग किस जिले में है?
Question Asked : [60th to 62th BPSC (Pre) 2016]

(A) मोतीपुर
(B) बजारी
(C) भागलपुर
(D) डालमियानगर

15. बिहार से होकर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है?
Question Asked : [43th BPSC (Pre) 1999]

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 3
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 22
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 23