सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. बाबू रेवाराम कहां के निवासी थे?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2018]

(A) शिवरीनारायण
(B) रतनपुर
(C) कुदुरमाल
(D) राजिम

2. रूप सिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2017]

(A) ग्वालियर
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

3. भारत भवन कहां है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) दिल्ली
(B) इंदौर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल

4. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना कब प्रारंभ हुई?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2018]

(A) 2008-09
(B) 2009-10
(C) 2010-11
(D) 2011-12

5. न्यूजप्रिंट का सर्वप्रथम प्लांट कहां पर स्थापित किया गया था?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1993]

(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश

6. ‘नेशनल न्यूज​प्रिंट एवं पेपर मिल्स’ कहां है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2004]

(A) देवास
(B) सिवनी
(C) राजगढ़
(D) नेपानगर

7. नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1998]

(A) रेशम
(B) अखबारी कागज
(C) लोहा एवं इस्पात
(D) सीमेंट

8. मध्य प्रदेश में न्यूजप्रिंट का कारखाना कहां पर है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1994]

(A) होशंगाबाद
(B) पुनासा
(C) नेपानगर
(D) देवास

9. मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) 1958 में
(B) 1961 में
(C) 1963 में
(D) 1970 में

10. मध्य प्रदेश में पाठशालाओं की संख्या लगभग कितनी है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2005]

(A) 61,000
(B) 77,000
(C) 82,000
(D) 1,06,000

11. कान्हा किसली किस लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1992]

(A) राष्ट्रीय उ़द्यान
(B) राष्ट्रीय अभ्यारण्य
(C) उद्यान और अभ्यारण्य
(D) कोई नहीं

12. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1990]

(A) गोंड
(B) भील
(C) कोरबा
(D) ओरांव

13. संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2010]

(A) उज्जैन
(B) इंदौर
(C) जबलपुर
(D) मांडू

14. मध्य प्रदेश में खनिज नीति किस वर्ष घोषित हुई थी?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) 1995
(B) 1999
(C) 2002
(D) 2004

15. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल की लम्बाई कितनी है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2010]

(A) 1077 किमी.
(B) 1071 किमी.
(C) 1075 किमी.
(D) 1072 किमी.