सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कितने राजस्थान में पशुओं की संख्या है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2012]

(A) 491 लाख
(B) 547 लाख
(C) 579 लाख
(D) 484 लाख

2. राजस्थान के किस प्रदेश में बीहड़ मिलते हैं?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2012]

(A) बनास बेसिन
(B) माही बेसिन
(C) लूनी ​बेसिन
(D) चंबल बेसिन

3. राजस्थान में छप्पन का मैदान किसे कहा जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2010]

(A) अलवर
(B) बांसवाड़ा
(C) पाली
(D) टोंक

4. कौन-सी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) चंबल
(B) बनास
(C) माही
(D) साबरमती

5. राजस्थान में बहने वाली सबसे लंबी नदी कौन सी है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1992]

(A) चंबल
(B) लूनी
(C) बनास
(D) माही

6. देश में राजस्थान किसका एकमात्र सबसे बड़ा उत्पादक है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) जौ (जव)
(B) मकई
(C) चना
(D) बाजरा

7. राजस्थान में सौर वेधशाला कहां स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2018]

(A) जयपुर में
(B) उदयपुर में
(C) कोटा में
(D) अजमेर में

8. राजस्थान में बेरिलियम उत्पादक दो प्रमुख जिले हैं?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2012]

(A) उदयपुर और जयपुर
(B) अलवर और झुंझनू
(C) नागौर और पाली
(D) सिरोही और डूंगरपुर

9. राजस्थान में, एक ग्राम सभा बनती है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2013]

(A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्यों से
(B) ग्राम पंचायत की कार्यकारी समिति से
(C) पंचायत सर्किल से आने वाले गांव/गांवों के पंजीकृत मतदाताओं से
(D) पंचायत संर्किल में आने वाले गांव/गांवों के सभी निवासियों से

10. राजस्थान में ‘सती प्रथा’ सर्वप्रथम निषेधित की गई थी?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1999]

(A) उदयपुर में
(B) जोधपुर में
(C) जयपुर में
(D) बीकानेर में

11. राजस्थान में जहांगीर के महल कहाँ स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2013]

(A) किशनगढ़
(B) डीग
(C) अजमेर
(D) पुष्कर

12. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल का गठन कब हुआ?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2015]

(A) 15 नवंबर, 2000
(B) 15 नवंबर, 2001
(C) 15 नवंबर, 2002
(D) 15 नवंबर, 2003

13. सीता लेखनी पहाड़ किस जिले में है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2017]

(A) बस्तर
(B) नारायनपुर
(C) कोरिया
(D) सूरजपुर

14. किशोर साहू सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2018]

(A) फिल्म
(B) चित्रकला
(C) मूर्तिकला
(D) साहित्य

15. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक जनसंख्या किस आदिवासी समूह की है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2013]

(A) उरांव
(B) गोंड
(C) बैगा
(D) माड़िया