सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राजस्थान का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है?

(A) खेजड़ी
(B) सुपारी
(C) सागवान
(D) कटहल

2. भूटान का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है?

(A) बबूल
(B) शीशम
(C) हिमालय सरू
(D) आम

3. भारत का राष्ट्रीय पेड़ क्या है?

(A) खजूर
(B) चीड़
(C) अशोक
(D) बरगद

4. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?

(A) नीम
(B) बरगद
(C) पीपल
(D) बांस

5. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ पर स्थित है?

(A) जेनेवा
(B) हेग
(C) पेरिस
(D) न्यूयार्क

6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 2020

(A) दलवीर भंडारी
(B) अब्दुलकवी अहमद यूसुफ
(C) ज़्यू हनकिन
(D) पीटर टॉमका

7. स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी की ऊंचाई कितनी है?

(A) 305 फीट 6 इंच
(B) 111 फीट 6 इंच
(C) 151 फीट 6 इंच
(D) 121 फीट 6 इंच

8. स्टैचू ऑफ लिबर्टी कहाँ स्थित है?

(A) इंग्लैंड
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) जापान

9. वैश्विक प्रतियोगिता रिपोर्ट कौन प्रकाशित करता है?
Question Asked : UPSC Pre Exam 2019

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (यूनाइटेड) नेशंस कॉन्फरेन्स ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट
(C) विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकानॉमिक फोरम)
(D) विश्व बैंक

10. दारा शिकोह को किस स्थान पर दफनाया गया था?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) औरंगाबाद
(D) लाहौर

11. चेरुथानी बांध किस नदी पर स्थित है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) पेरियार
(B) पम्पार
(C) भवानी
(D) काबिनी

12. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी

13. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्य अर्थशास्त्री कौन है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) गीता गोपीनाथ
(B) मौरिस ओब्सफेल्ड
(C) क्रिस्टीन लेगार्ड
(D) राधा पॉल

14. जिंदा पीर किसे कहते हैं?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) बहादुरशाह प्रथम
(B) शाह आलम II
(C) औरंगजेब
(D) आदिल शाह

15. स्टेनलेस स्टील किसका मिश्रण है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) लोहा और जस्ता
(B) लोहा और क्रोमियम
(C) लोहा और टिन
(D) लोहा और तांबा