सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. पादप जगत का उभयचर किसे कहा जाता है?

(A) ब्रायोफाइटा
(B) थैलेफाइट
(C) टेरिडोफाइट
(D) अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म)

2. सीबीडीटी के नए अध्यक्ष कौन है | CBDT Ke Adhyaksh Kaun Hai

(A) जे बी महापात्र
(B) राजीव कुमार
(C) संगीता सिंह
(D) सुमन के बेरी

3. दजिया और चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से सहसंबंधित हैं?

(A) मीना
(B) भील
(C) गरासिया
(D) सहरिया

4. कुत्ते की छतरी कहां स्थित है? Kutte Ki Chatri Kaha Sthit Hai

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश

5. नैसकॉम के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) विजयशेखर शर्मा
(B) यूबी प्रवीण राय
(C) कृष्णन रामानुजम
(D) केशव मुरुगेश

6. कौन सा जीवित जीव लिटमस देता है?

(A) प्रोटोजोआ
(B) विषाणु (वायरस)
(C) शेक (लाइकेन)
(D) सकरोमाइसीज

7. आमाशय में कौन सा एंजाइम पाया जाता है?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) यूरिक अम्ल
(D) मेथैनोइक अम्ल

8. सूखा रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

(A) विटामिन C
(B) विटामिन D
(C) विटामिन A
(D) विटामिन B

9. पादप किस प्रक्रम में ग्लूकोज निर्मित करते हैं?

(A) श्वसन
(B) प्रकाश-संश्लेषण
(C) निम्नीकरण
(D) खनिज अवशोषण

10. कोशिका कला (Plasma membrane) किसे कहते हैं?

(A) यह सेलुलोस की बनी होती है।
(B) यह सभी पदाथों के लिए पारगम्य संरचना है।
(C) यह नम्य होती है और कोशिका को अनेक पदार्थों का परिग्रहण करने योग्य बनाती है।
(D) यह ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसों का विसरण नहीं होने देती।

11. जर्मनी के राष्ट्रपति कौन है 2022

(A) जोआचिम गक
(B) होर्स्ट जीहोफर
(C) फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर
(D) जेन्स बोहरनसेन

12. वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन का कोड क्या है?
13. ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ किस शहर का रेलवे स्टेशन है?

(A) ग्वालियर
(B) झांसी
(C) इंदौर
(D) इटारसी

14. केबीसी की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?
15. कौन बनेगा करोड़पति कब शुरू हुआ था?

(A) 13 जून, 1999
(B) 3 जुलाई, 2000
(C) 5 अगस्त, 2002
(D) 23 जुलाई, 2005