सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ कब मनाया जाता है?

(A) 1 जुलाई
(B) 2 जुलाई
(C) 3 जुलाई
(D) 4 जुलाई

2. हरियाणा में मंजी साहिब गुरुद्वारा कहां पर मौजूद है?

(A) रोहतक
(B) पानीपत
(C) अंबाला
(D) गुड़गांव

3. मंजी साहिब गुरुद्वारा कहां स्थित है?

(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) ​हरियाणा
(D) नई दिल्ली

4. गुरुद्वारा बुद्धा जोहड़ कहां स्थित है?

(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) ​हरियाणा
(D) नई दिल्ली

5. राजस्थान का सबसे बड़ा गुरुद्वारा कहां स्थित है?

(A) गंगानगर
(B) अलवर
(C) बांसवाड़ा
(D) उदयपुर

6. बिहार विधानसभा अध्यक्ष कौन है?

(A) सदानंद सिंह
(B) नीतीश कुमार
(C) विजय कुमार चौधरी
(D) प्रेम कुमार सिंह

7. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कौन है?

(A) कैलाश चन्द्र मेघवाल
(B) हृदय नारायण दीक्षित
(C) सी.पी. जोशी
(D) सुमित्रा सिंह

8. कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष कौन है?

(A) केआर रमेश कुमार
(B) विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी
(C) राम गोविन्द चौधरी
(D) हृदय नारायण दीक्षित

9. कर्नाटक के मुख्यमंत्री का नाम 2020

(A) एच.डी. कुमारस्वामी
(B) डी. वी. सदानंद गौड़ा
(C) बीएस येदियुरप्पा
(D) सिद्दारमैया

10. बेगम अख्तर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) पत्रकारिता
(D) धर्म
(C) गायक
(D) खेल

11. पाकिस्तान का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है?

(A) खेजड़ी
(B) आबनूस
(C) हिमालय देवदार
(D) बरगद

12. मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है?

(A) आम
(B) नारियल
(C) बरगद
(D) सागवान

13. बिहार का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है?

(A) चंदन
(B) बबूल
(C) पीपल
(D) सेब

14. हरियाणा का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?

(A) पीपल
(B) खजूर
(C) चीड़
(D) अशोक

15. उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?

(A) गुलमोहर
(B) ईमली
(C) अशोक
(D) खेजड़ी