सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 29 सितम्बर
(B) 12 अगस्त
(C) 12 नवम्बर
(D) 15 जुलाई

2. राजस्थान राज्य सूचना आयोग के वर्तमान अध्यक्ष

(A) एम डी कोरानी
(B) सुरेश चौधरी
(C) चंद्रमोहन मीणा
(D) आशुतोष शर्मा

3. राजस्थान राज्य सूचना आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 28 अप्रैल, 2006
(B) 31 मार्च, 2005
(C) 18 अप्रैल, 2006
(D) 1 अप्रैल, 2008

4. राजस्थान राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थी?

(A) सुमन शर्मा
(B) प्रो. पवन सुराणा
(C) डॉ. सरिता सिंह
(D) कांता खतूरिया

5. राजस्थान राज्य महिला आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 23 अप्रैल, 1999
(B) 15 अप्रैल, 1999
(C) 23 मई, 1999
(D) 15 मई, 1999

6. खेजड़ी का पेड़ किस काम आता है?

(A) फली से सब्जी
(B) पत्तियों से चारा
(C) लकड़ियों से फर्नीचर
(D) उपयुक्त सभी

7. खेजड़ी वृक्ष का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) पाइरस मेलस
(B) प्रोसेसिप-सिनेरेरिया
(C) डॉकस कारोटा
(B) साइट्रस ऑरा

8. गोडावण को राजस्थान का राज्य पक्षी कब घोषित किया गया?

(A) 21 मई 1980
(B) 21 मई 1982
(C) 28 मई 1983
(B) 21 मई 1985

9. राजस्थान का राजकीय पक्षी क्या है?

(A) पहाड़ी मैना
(B) गोडावण
(C) कोयल
(B) सारस

10. जम्मू कश्मीर विधानसभा का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 6 साल
(B) 5 साल
(C) 4 साल
(B) 7 साल

11. लद्दाख में कितने जिले हैं?

(A) 1 जिले
(B) 2 जिले
(C) 3 जिले
(B) 5 जिले

12. जम्मू और कश्मीर में कितने जिले हैं?

(A) 10 जिले
(B) 15 जिले
(C) 18 जिले
(B) 20 जिले

13. तिरंगा झंडा किसका प्रतीक है?

(A) शक्ति का प्रतीक
(B) हरियाली और संपन्नता का प्रतीक
(C) शांति का प्रतीक
(B) उपयुक्त सभी

14. पहला तिरंगा कब फहराया गया था?

(A) 15 अगस्त 1947
(B) 16 अगस्त 1947
(C) 22 जुलाई 1947
(D) 14 अगस्त 1947

15. छबड़ा थर्मल प्लांट कहाँ है?

(A) गुजरात
(B) तेलंगाना
(C) राजस्थान
(D) झारखंड